मुंबई। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने टेलीविजन अभिनेत्री पायल घोष द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के सभी आरोपों से शुक्रवार को इनकार किया।
अनुराग के वकीलों की ओर से आज जारी एक बयान के मुताबिक उनके मुवक्किल ने पायल के आरोपों को ‘पूर्ण झूठ’ करार दिया। अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि 2013 के अगस्त में अनुराग ने उन्हें अपने घर पर बुलाया था और उनका यौन उत्पीड़न किया था।
अनुराग इस सिलसिले में कल वर्सोवा थाने में हाजिर हुए थे और अपना बयान जांच अधिकारी के समक्ष दर्ज कराया। उनकी वकील प्रियंका खिमानी ने इस संबंध में दस्तावेज का प्रमाण देते हुए पुलिस अधिकारियों को बताया कि अनुराग वर्ष 2013 के अगस्त में अपनी एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में श्रीलंका में थे। उनके वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल इन दस्तावेजों के आधार पर पायल के सभी आरोपों से इनकार करते हैं।
गौरतलब है कि पायल ने अनुराग के खिलाफ मुंबई में 22 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी थी। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि अनुराग ने 2013 में उनका यौन उत्पीड़न किया था हालांकि फिल्म निर्मात ने उनके सभी आरोपों को खारिज कर दिया और उन्हें ‘आधारहीन’ करार दिया।