नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 1,069 लोगों की मौत के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है तथा इस दौरान महामारी से निजात पाने वालों की संख्या संक्रमण के नये मामलों से कम रहने से सक्रिय मामले 2,779 बढ़ गए।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आए 1,069 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1,00,842 हो गई है। इस दौरान संक्रमण के 79,476 मामले सामने आने संक्रमितों की कुल संख्या 64,73,545 पर पहुंच गई है वहीं 75,628 लोगों के कोरोना मुक्त होने से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 54,27,707 हो गई है।
संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या 2,779 बढ़कर 9,44,996 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 14.60 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.56 फीसदी रह गए हैं जबकि, रोगमुक्त होने वालों की दर 83.84 प्रतिशत हो गई है।
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1,873 बढ़कर 2,61,313 रह गए हैं जबकि 424 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 37,480 हो गई है। इस दौरान 13,294 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,17,720 हो गई।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 1,574 की वृद्धि हुई है और राज्य में अब 1,12,005 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 9,119 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,99,506 लोग स्वस्थ हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 961 कम होने से सक्रिय मामले 56,897 रह गए। राज्य में अब तक 5,900 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 6,43,993 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 1266 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 49112 हो गए हैं तथा इस महामारी से 5917 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,51,966 मरीज ठीक हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 46,294 हो गई है तथा 9653 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 5,52,938 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले 77,564 हो गये तथा 791 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,35,144 हो गई है।
ओडिशा में सक्रिय मामले 31331 हो गए हैं और 875 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,94,128 हो गई है। राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 288 कम होने से यह संख्या 26,450 हो गई है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5438 हो गई है तथा अब तक 2,53,784 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।
तेलंगाना में कोरोना के 28,328 सक्रिय मामले हैं और 1153 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,67,846 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 26,865 सक्रिय मामले हैं तथा 5070 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2,31699 लोग स्वस्थ हुए हैं।
पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 14,935 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 97,777 हो गई है जबकि अब तक 3501 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 20124 है तथा 1,09,611 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2372 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
गुजरात में सक्रिय मामले 16,735 हैं तथा 3475 लोगों की मौत हुई है और 1,19,683 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 12,077 हो गए हैं। राज्य में 910 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,72,449 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1516, हरियाणा में 1425, जम्मू-कश्मीर में 1212, छत्तीसगढ़ में 1002, झारखंड में 729, असम में 721, उत्तराखंड में 636, पुड्डुचेरी में 532, गोवा में 442, त्रिपुरा में 289, चंडीगढ़ में 169, हिमाचल प्रदेश में 202, मणिपुर में 69, लद्दाख में 61, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 53, मेघालय में 52, सिक्किम में 41, नागालैंड में 17, अरुणाचल प्रदेश में 18 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।