काबुल। अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में शनिवार को हुए एक बम विस्फोट में अंतरराष्ट्रीय अंपायर बिस्मिल्लाह जान शिन्वारी की मौत हो गई।
36 वर्षीय बिस्मिल्लाह ने अफगानिस्तान और कई अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग की है। इस हादसे में उनके परिवार को सात सदस्यों की भी मौत हुई है।
नांगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी ने शनिवार को यह जानकारी दी। गवर्नर के प्रवक्ता ने बताया कि यह बम धमाका नांगरहार प्रांत के शिनवार जिले में दोपहर बाद 12 बजकर 20 मिनट पर हुआ। आतंकवादियों ने पुलिस स्टेशन में घुसने की कोशिश के तहत यह धमाका किया।
स्थानीय मीडिया के अनुसार इस हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। किसी आतंकवादी संगठन ने हालांकि इस हमले की फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है।
बल्लेबाज नजीबुल्लाह सड़क हादसे में घायल
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज नजीबुल्लाह ताराकई सड़क दुर्घटना में घायल हो गए और उनकी हालत गंभीर है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम मुख्य कार्यकारी नजीम जार अब्दुलरहीमजई ने शनिवार को बताया कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि नजीब इस हालत में वापसी कर सकेंगे की नहीं।
नजीब पूर्वी ननगारहर में किराना स्टोर से निकलकर सड़क पार कर रहे थे तभी वहां से गुजर रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।अब्दुलरहीमजई ने कहा कि नजीब शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए और वह अभी आईसीयू में हैं। उनकी हालत स्थिर नहीं है और डॉक्टरों का कहना है कि उनकी चोट काफी गंभीर है।