बंता ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई…
कहा – तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है…!
.
लाजो – कौन सा फायदा…?
.
बंता – मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई…!!!
================================
केमिस्ट – अगर इस दवाई से आराम ना मिले तो डॉक्टर का पर्चा फिर से लाना…
.
मरीज – ऐसा क्यों…?
.
केमिस्ट – मैं फिर से डॉक्टर की लिखी
दवाई पढ़ने की कोशिश करूंगा…!!!
.
मरीज बेहोश होते-होते बचा…
================================
गर्लफ्रेंड – कहां हो तुम…?
.
लड़का – बैंक में हूं…!
.
गर्लफ्रेंड – तो मुझे 8,000 रुपये नये फोन के लिए
और 2000 रुपये कपड़े के लिए चाहिए…!
.
लड़का (गुस्से में) – ब्लड बैंक में हूं,
खून पीयेगी खून…!!!
================================
पत्नी – पूजा किया कीजिए,
बड़ी बलाएं टल जाती हैं…!!!
.
.
पति – तुम्हारे पिताजी ने बहुत की होगी,
उनकी टल गई और मेरे पल्ले पड़ गई…!!!
================================
लड़की – अगर खामोशी मजबूरी है,
तो रहने दो इश्क कौन सा जरुरी है…!
.
.
लड़का (गुटखा थूकते हुए) – अब क्या आदमी
चैन से गुटखा भी न खाये…!!!
================================
पिता (बेटे पर गुस्सा करते हुए) – एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे।
तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम धनिया ले आए…
तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए…!
.
बेटा – पापा चलो इकट्ठे ही चलते हैं…
.
पिता – क्यों…?
.
बेटा – क्योंकि मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है…!!!
================================
पप्पू – यार परसों मेरा दोस्त कुएं में गिर गया था,
बहुत चोट लगी, बेचारा बहुत चिल्ला रहा था…
.
गप्पू – अच्छा, अब कैसा है वो…?
.
पप्पू – भगवान की कृपा से अब ठीक है,
कल से कुएं से आवाज नहीं आई…!!!
================================
पत्नी – सुनो जी, डॉक्टर ने मुझे
एक महीना आराम के लिए
स्विट्जरलैंड या पेरिस जाने को कहा है…
हम कहां जाएंगे…?
.
.
पति – दूसरे डॉक्टर के पास…!!
================================
पत्नी जज से – मुझे इनसे अब कुछ नहीं लेना
बस मुझे ये उसी हाल में छोड़ दें जिसमें
मैं इनको मिली थी…
.
जज – किस हाल में मिली थी…?
.
पत्नी – विधवा…!
.
जज साहब अभी तक बेहोश हैं…
================================