टीटी ने पप्पू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया…
टीटी – टिकट दिखाओ…
.
पप्पू – अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं…
.
टीटी – क्या सबूत है…?
.
पप्पू – अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है…!!!
================================
लड़का – आपको मुझे देख के लगता है कि पापा घर पर होंगे…!!!
.
मास्टर जी – तुमने कभी कोई नेक काम किया है…?
.
पप्पू – हां सर, किया है…!
.
मास्टर जी – कौन सा…?
.
पप्पू – एक बार एक बुजुर्ग आराम से घर जा रहे थे,
मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया…जल्दी पहुंच गए…!
================================
पति – सुबह जब मेरी आंखें खुलती हैं तो प्रार्थना करता हूं कि
भगवान तुम्हारे जैसी पत्नी सबको दे…!
.
पत्नी (खुशी से झूमते हुए) -सच में…?
.
पति – हां, सोचता हूं अकेले मैं ही क्यों दुखी रहूं…!!!
================================
पप्पू – तुम्हारी भैंस की एक आंख तो खराब है,
फिर तुम इसके 25 हजार रुपये क्यों मांग रहे हो…?
.
.
गप्पू – तुम्हे दूध के लिए भैंस चाहिए या
नैन-मटक्का करने के लिए…!!!
================================
पप्पू – यार शादीशुदा लोग अखबार में अपना राशिफल नहीं देखते,
गप्पू – क्यों?
पप्पू – वो बीवी का चेहरा देखकर ही जान लेते हैं कि
आज का दिन कैसा गुजरेगा…!!!
================================
टीचर – तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो…?
.
बच्चा – मम्मी पापा लड़ रहे थे…!!!
.
टीचर – वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए…?
.
बच्चा – मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था…!!!
================================
लड़का – तुमसे कुछ कहना था, कहूं..?
.
लड़की – हां बोलो…
.
लड़का – मैं तुमसे प्यार करता हूं…
.
लड़की – करो… करो… मैं भी किसी से करती हूं,
सब किसी न किसी से करते हैं…!!!
.
लड़का बेहोश…
================================
पप्पू अपने एक दोस्त से कह रहा था…
किसी महापुरुष ने कहा था कि…
आप जिस विषय में ज्यादा सोचते हो,
वैसे ही बन जाते हो..!
.
.
अब मुझे ये डर है कि…
किसी दिन मैं अंबानी न बन जाऊं…!!!
================================
पप्पू घर के सामने पेड़ पर रस्सी बांध रहा था,
कपड़े सुखाने के लिए…
.
.
तभी पड़ोसन भागी-भागी आई और बोली-
ये कदम मत उठाना, मेरी तरफ से हां है…!!!
================================