नई दिल्ली। दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाजार अब खुलेंगे। इसके साथ ही 15 अक्टूबर से दिल्ली के सिनेमा हॉल भी खुल जाएंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इसका ऐलान किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा,“अब दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाजार खुल सकेंगे। अभी तक केवल दो बाजार प्रतिदिन प्रति जोन की इजाजत थी। गरीब लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी। पन्द्रह अक्टूबर से दिल्ली के सिनेमा हॉल भी खुल सकेंगे। उन्हें केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।”
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-5 के लिए 30 सितंबर को नए दिशा निर्देश जारी किए थे जिसमें 15 अक्टूबर से देश में सिनेमा हॉल्स, थियेटर, मल्टीप्लेक्स 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाने की घोषणा की गई थी।