अजमेर। राजस्थान में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अजमेर जिला पुलिस को लगभग दो दर्जन अवैध हथियार बरामद करने में सफलता मिली है।
जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने आज बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध हथियार रखने वाले संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखने के बाद पिछले एक महीने में अब तक कार्यवाही में 24 हथियार बरामद करने में सफलता मिली है। इनमें देशी कट्टा, पिस्टल, टोपीदार बंदूक तथा जिंदा कारतूस शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ उनकी गिरफ्तारी के साथ साथ जहां अवैध हथियारों को जब्त किया गया है वहीं आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर उनके हथियार हासिल करने के स्रोत की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी हथियार दिखाकर या ऐसा कोई फोटो अपलोड कर दहशत पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों को भी चिन्हित किए जाने की प्रक्रिया चल रही है और ऐसे मामलों में भी गिरफ्तारी और मुकदमे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा कि पुलिस की कार्यवाही से जिले में ऐसे असामाजिक व आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगा है। उन्होंने संतोष जाहिर किया कि अजमेर में गतवर्ष और इस वर्ष केवल एक-एक फायरिंग की घटना हुई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस गैर सामाजिक तत्वों के खिलाफ पूरी तरह सक्रिय हैं।
मादक पदार्थ के साथ युवक अरेस्ट
अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने आज मादक पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी रमेन्द्र सिंह हाडा ने बताया कि रामगंज थानाक्षेत्र के भगवान गंज शिवकालोनी निवासी विष्णु को एक्टिवा स्कूटर पर मादक पदार्थ परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।
पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ कहां और किसे देने जा रहा था, इस बारे में पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया है।