अजमेर। राजस्थान में अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के स्लीपर कोच बस में यात्रा के दौरान बैग से ढाई लाख रूपए से अधिक की नकदी पार होने का मामला सामने आया है।
थानाधिकारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि अजमेर के कुंदन नगर निवासी अब्दुल हामिद ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि वह स्लीपर कोच बस से भोपाल से अजमेर आया और उतरने से पहले जब उसने सामान संभाला तो उसकी अटैची से दो लाख 60 हजार रुपए की नकदी तथा अन्य सामान पार हो गया।
पीड़ित हामिद ने थाने पर उपस्थित होकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस पीड़ित से यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके पास इतनी नकदी कहां से आई।