Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दिल्ली में कोरोना संक्रमण मामले तीन लाख के पार - Sabguru News
होम India City News दिल्ली में कोरोना संक्रमण मामले तीन लाख के पार

दिल्ली में कोरोना संक्रमण मामले तीन लाख के पार

0
दिल्ली में कोरोना संक्रमण मामले तीन लाख के पार
coronavirus update delhi recorded 2726 fresh covid-19 positive cases
coronavirus update delhi recorded 2726 fresh covid-19 positive cases
coronavirus update delhi recorded 2726 fresh covid-19 positive cases

नई दिल्ली। राजधानी में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,726 नये मामले फिर सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर फिर से 91 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी में संक्रमितों की संख्या 3,00,833 हो गई। इस दौरान 2,643 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक कुल 2,72,948 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 90.73 फीसदी पहुंच गयी है।

इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 37 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,616 हो गयी है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 53,322 लोगों जांच की गई और इसमें पाॅजिटिव दर 5.11 प्रतिशत रही। यहां वायरस के कुल 34,75,795 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राजधानी में प्रति 10 लाख पर जांच का औसत आंकड़ा 1,82,936 है। दिल्ली में कुल जांच में पाजिटिव दर 8.66 प्रतिशत पाई जा रही है।

चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 46 और बढ़ कर 22,232 हो गयी जो बुधवार को 22,186 थी। इनमें से होम आइसोलेशन में 12,890 हैं। दिल्ली में मृत्यु दर 1.88 प्रतिशत है।