Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हिसार में लूट, कार समेत जलाने की घटना : जिंदा निकला कारोबारी - Sabguru News
होम Breaking हिसार में लूट, कार समेत जलाने की घटना : जिंदा निकला कारोबारी

हिसार में लूट, कार समेत जलाने की घटना : जिंदा निकला कारोबारी

0
हिसार में लूट, कार समेत जलाने की घटना : जिंदा निकला कारोबारी

हिसार। हरियाणा में हिसार जिले में हांसी के निकट तीन दिन पूर्व एक कारोबारी को कथित रूप से 11 लाख की लूट के बाद जिंदा जला दिए जाने की घटना में नाटकीय खुलासा करते हुए पुलिस ने आज दावा किया कि वह कारोबारी जिंदा है।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान कारोबारी का मोबाईल एक्टिव पाए जाने पर उन्हें संदेह हुआ। उस मोबाईल से जिस एक नंबर पर कई फोन किए व घंटों बात हुई, उसे ट्रेस कर पुलिस एक महिला तक पहुंची।

महिला ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि डिस्पोजल ग्लास फैक्ट्री का मालिक राम मेहर जिंदा है और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में है। हांसी पुलिस ने बिलासपुर पुलिस से संपर्क किया और कारोबारी के जीवित होने की पुष्टि की। पुलिस ने कारोबारी को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस कारोबारी से पूछताछ करेगी कि उसने यह कहानी क्यों गढ़ी और कार में जिस व्यक्ति की लाश मिली थी, वह कौन था।

मंगलवार की रात पुलिस को भाटला-महजत मार्ग पर जलती कार की सूचना मिली थी। राम मेहर के परिजनों के अनुसार राम मेहर ने अपने भांजे को रात 11 बजे फोन कर कहा था कि लूट के इरादे से कुछ बदमाशों ने घेर लिया है और मदद की मांग की थी। इसकी एक ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया में वायरल हुई थी।

परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और घटनास्थल पर पहुंचे। कार में एक व्यक्ति की लाश थी, जिसके बारे में समझा गया कि वह राम मेहर की लाश है और यह भी मान लिया गया कि बदमाशों ने उसके पास से 11 लाख रुपए लूटने के बाद उसे जिंदा जला दिया है।

घटना से हांसी में सनसनी फैल गई थी और पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में कई पुलिस टीमें बनाकर मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस के अनुसार संदेह की वजहें कई थीं जैसे कार को बाहर से लॉक किया गया था तो चाबी क्यों नहीं मिली। फिर, राम मेहर कार का दरवाजा खोलकर बाहर भी तो निकल सकता था, क्याें नहीं
निकला?

इसके अलावा लाश ड्राइविंग सीट पर न होकर साथ वाली सीट पर थी, कारोबारी का फोन नहीं मिला था और परिजनों ने पुलिस को राम मेहर का फोन आने की सूचना 50 मिनट बाद दी थी। घटना के दिन से पहले दो दिन राम मेहर घर नहीं आया था लेकिन परिजनों ने यह बात पुलिस को बताई नहीं थी।

यह भी पढें

अब ट्रेन चलने के आधे घंटे पहले तक हो सकेगी आरक्षित टिकट की बुकिंग
अमृतसर में दस वर्षीय बेटी के सामने महिला से होटल में गैंगरेप
हरदोई में 4 साल की मासूम बेटी पर बिगडी कलयुगी पिता की नीयत
हिसार में लूट, कार समेत जलाने की घटना : जिंदा निकला कारोबारी
फिरोजाबाद में नाबालिग ने 7 साल की मासूम के साथ किया रेप
खरगोन में 16 वर्षीय लडकी से गैंगरेप के मामले में दो अरेस्ट
जौनपुर में दो नाबालिग़ बहिनों के साथ रेप, दो आरोपी अरेस्ट
फर्रूखाबाद में 9 साल की बालिका के साथ पडोसी ने किया रेप
इटावा में चलती कार बनी आग का गोला,बाल बाल बचे चार लोग
उत्तर प्रदेश : फतेहपुर में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म