Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना के मामले 69 लाख के पार - Sabguru News
होम India City News देश में कोरोना के मामले 69 लाख के पार

देश में कोरोना के मामले 69 लाख के पार

0
देश में कोरोना के मामले 69 लाख के पार
106877 lakh deaths and 6946598 lakh infected with corona in india
106877 lakh deaths and 6946598 lakh infected with corona in india
106877 lakh deaths and 6946598 lakh infected with corona in india

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हाेने के साथ ही शुक्रवार देर रात संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69.46 लाख से अधिक हो गई और राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या में फिर से कमी दर्ज की गयी है जो 8.92 लाख पर आ गई है।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69,46,598 हो गयी है। इस दौरान 356 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या बढ़कर 1,06,877 हो गई।

राहत की बात यह है कि देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 32,359 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59,35,566 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हाेने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के साथ सक्रिय मामलों की संख्या घटकर आज रात 8,91,915 रह गई।

महाराष्ट्र कोरोना वायरस के 14,93,884 मामलों के साथ शीर्ष पर है और यहां अब तक इस वायरस से 39,430 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 12,12,016 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।

आंध्र प्रदेश कोरोना वायरस के 7,44,864 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है और यहां अब तक इस वायरस से 6,159 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 6,91,040 संक्रमित स्वस्थ हुये हैं और वर्तमान में 47,665 सक्रिय मामले हैं।

कर्नाटक कोरोना वायरस के 6,90,260 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है और यहां इस वायरस से 9,789 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक 5,61,610 संक्रमित स्वस्थ हुये हैं और वर्तमान में 1,17,143 सक्रिय मामले हैं।

कोरोना वायरस के मामले में चौथे स्थान पर चल रहे तमिलनाडु में आज कोरोना संक्रमण के 5185 नये मामले सामने आए जबकि 68 संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक कोरोना के नये मामलों के साथ संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 6,46,128 हो गया और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,120 हो गयी। इसी अवधि में 5357 मरीज स्वस्थ हुए हैं , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। राज्य में अब तक 5,91,811 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं।

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 97,087 नमूनों की जांच की गयी जिसे मिलाकर अब तक 81,41,534 नमूनों की जांच की चुकी है। राज्य में अभी 44,197 सक्रिय मामले हैं।

कोरोना के प्रकोप से सर्वाधिक प्रभावित राजधानी चेन्नई में आज 1288 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 22 और मरीजों की मौत हो गई। चेन्नई में संक्रमण और मौत के आंकड़े क्रमश: 1,79,424 और 3373 हो गए है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 41,287 हो गये हैं तथा इस महामारी से अब तक 6,293 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,83,086 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

दिल्ली में आज संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,03,693 हो गई। इस दौरान 3,098 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,76,046 हो गई है। राजधानी में अब तक कोरोना वायरस से 5,692 लोगों की मौत हुई है।

पश्चिम बंगाल में आज रात तक कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2,87,603 हो गये हैं और राज्य में अब तक इस महामारी से 5,501 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक स्वस्थ होने वाले संक्रमितों की संख्या 2,52,806 है और वर्तमान में 29,296 सक्रिय मामले हैं।

केरल में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2,68,101 हो गये हैं और राज्य में अब तक इस वायरस से 956 लोगों की मौत हुई है। राज्य में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,75,304 हो गयी है। ओडिशा में अब तक 2,46,839 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुये हैं और 1,044 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,16,984 हो गई है।

तेलंगाना में कोरोना के 26,374 सक्रिय मामले हैं और 1,201 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,80,953 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 10,775 हो गई है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 1,07,200 हो गयी है जबकि अब तक 3,741 लोगों की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 16,168 है तथा 1,24,887 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2,574 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 16,102 हैं तथा 3,550 लोगों की मौत हुई है और 1,29,541 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

बिहार में सक्रिय मामले 11,110 हो गये हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 934 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,81,781 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1,621, हरियाणा में 1,562, जम्मू-कश्मीर में 1,306, छत्तीसगढ़ में 1,158, झारखंड में 775, असम में 794, उत्तराखंड में 716, पुड्डुचेरी में 556, गोवा में 484, त्रिपुरा में 308, चंडीगढ़ में 186, हिमाचल प्रदेश में 233, मणिपुर में 83, लद्दाख में 63, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 55, मेघालय में 60, सिक्किम में 52, नागालैंड में 12, अरुणाचल प्रदेश में 22 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।