Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes oct month banta and santa aur doctor and marij - Sabguru News
होम Latest news एक बार पप्पू डॉक्टर के पास गया

एक बार पप्पू डॉक्टर के पास गया

0
एक बार पप्पू डॉक्टर के पास गया
funny jokes oct month banta and santa aur doctor and marij
funny jokes oct month banta and santa aur doctor and marij
funny jokes oct month banta and santa aur doctor and marij

पत्नी – क्या हुआ, क्यों उदास बैठे हो?
.
पति – अरे यार पूछो मत, कल रात को न्यूज चैनल वाली बोली थी-
‘आइए हम आपको सीधे दिल्ली लेकर चलते हैं’
.
बस…
.
तब से तैयार होकर बैठा हूं, अभी तक नहीं आई…!!!

================================

देर रात एक पति-पत्नी पार्टी से लौट रहे थे,
रास्ते में पुलिस ने उनकी गाड़ी रोकी और तलाशी लेने लगें!

गाड़ी के कागजात वगैरह चेक करने के बाद
इंस्पेक्टर ने पत्नी की ओर इशारा करते हुए पति से पूछा-
ये मोहतरमा कौन हैं?

पति – मेरी पत्नी है…

इंस्पेक्टर – कोई सबूत है आपके पास जो यह सिद्ध कर सके
कि ये आपकी पत्नी है…?

पति पहले तो दो मिनट के लिए सोच में पड़ गया,
फिर गाड़ी से उतरकर इंस्पेक्टर को एक ओर ले जाकर
धीरे से बोला- सर, अगर आप किसी तरह यह सिद्ध कर दें
कि ये औरत मेरी पत्नी नहीं है, तो मैं अपना 25 लाख का बंगला
आपके नाम कर दूंगा!

इंस्पेक्टर साहब वहीं बेहोश…

================================

एक बार पप्पू डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर – कौन सा ग्रुप है आपका…?
.
.
.
पप्पू – जी नादां परिंदे …!!!
.
डॉक्टर – ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूं
‘व्हाटसएप के कीड़े’

================================

चिंटू जब अपने रिपोर्ट कार्ड पर पिता से हस्ताक्षर करवाने गया,
तो चिंटू के पिता ने उसपर अंगूठा लगा दिया…!!!

चिंटू ने पूछा – पापा आप तो इंजीनियर हो,
फिर अंगूठा क्यो लगाया…?

चिंटू के पापा बोले – बेटा जैसे तेरे नंबर आए हैं ना, उससे तेरी
टीचर को पता नहीं लगना चाहिए कि तेरा बाप पढ़ा लिखा है।

================================

टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का निकाला और एसिड में डाला,
फिर छात्र से पूछा – बताओ कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं?

छात्र – सर नहीं घुलेगा…

टीचर – शाबाश… लेकिन तुम्हें कैसे पता?

छात्र – सर अगर एसिड में डालने से अगर सिक्का घुलता तो
आप सिक्का हमसे मांगते, ना कि अपनी जेब से निकालते…!!!

================================

पत्नी को उदास देखकर पति ने पूछा – तुम इतनी उदास क्यों लग रही हो,
गुमसुम बैठी हो… क्या सोच रही हो?
.
.
.
पत्नी बोली – नहीं ऐसी कोई बात नहीं है,
बस कुछ दिनों से मुझे यह चिंता सता रही है कि
आखिर क्या कसर रह गई है मेरी ‘कोशिशों’ में जो
शादी के इतने सालों बाद भी तुम मुस्कुरा लेते हो…!!

================================

पत्नी – आप मुझे बार-बार
सॉरी मत बोला करो…!

पति – क्यों?

पत्नी – क्योंकि मेरा लड़ने का सारा
मूड ही खराब हो जाता है…!!!

================================