Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
महिला टी-20 चैलेंज की मेजबानी कर सकता है शारजाह - Sabguru News
होम Sports Cricket महिला टी-20 चैलेंज की मेजबानी कर सकता है शारजाह

महिला टी-20 चैलेंज की मेजबानी कर सकता है शारजाह

0
महिला टी-20 चैलेंज की मेजबानी कर सकता है शारजाह
Sharjah can host women's T20 challenge
Sharjah can host women's T20 challenge
Sharjah can host women T20 challenge

नई दिल्ली। अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में प्रस्तावित महिला टी-20 चैलेंज की मेजबानी शारजाह कर सकता है।

महिला टी-20 चैलेंज का आयोजन अगले महीने आईपीएल के प्लेऑफ के साथ होना है और इसमें भारतीय टीम की 30-36 खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। इसके लिए सभी खिलाड़ियों के 13 अक्टूबर को मुंबई में जुटने की संभावना है। इस टूर्नामेंट में तीन टीमें हिस्सा लेंगी।

समझा जाता है कि टूर्नामेंट के सभी तीन मुकाबले शारजाह में खेले जाएंगे जहां आईपीएल 13 के 12 मैचों का भी आयोजन होगा। गत 13 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने आईपीएल संचालन परिषद के चैयरमैन बृजेश पटेल, बोर्ड के संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल के साथ स्टेडियम का दौरा किया था।

बीसीसीआई ने हालांकि टी-20 के कार्यक्रम को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। समझा जाता है कि सभी तीन टीमों के भारतीय खिलाड़ी सहायक स्टाफ के साथ 21 अक्टूबर तक दुबई पहुंच सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि महिला टी-20 चैलेंज का आयोजन आईपीएल 13 के प्लेऑफ मैचों के दौरान चार से नौ नवंबर तक होना है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें दुबई के होटल में छह दिनों तक क्वारेंटीन में रहेंगी और आईपीएल टीमों की तरह इन खिलाड़ियों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा। सभी टेस्ट पास करने के बाद खिलाड़ी ट्रेनिंग शुरु कर सकेंगी।