धनबाद। झारखंड में धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र में सशस्त्र अपराधियों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के धनबाद महानगर उपाध्यक्ष शंकर रवानी और उनकी पत्नी की हत्या कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि झामुमो नगर उपाध्यक्ष और गौराखूंटी निवासी रवानी के घर का दरवाजा जब आज सुबह काफी देर तक नहीं खुला तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने झामुमो नेता शंकर रवानी और उनकी पत्नी बालिका देवी का शव घर के आंगन से बरामद किया। शव को देखने से ऐसा लगता है कि पहले उन्हें गोली मारी गई है और बाद में धारदार हथियार से गला रेता गया है।
सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना के समय दंपती के अलावा परिवार का कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था।
इस सिलसिले में संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। मृतक झामुमो नेता रवानी के बड़े बेटे की भी करीब तीन साल पूर्व हत्या कर दी गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि शनिवार की रात कुछ अपराधी झामुमो नेता के घर में घुसे और सो रहे दंपती को गोली मार दी।
यह भी पढें
पटना जंक्शन से 8 करोड़ से ज्यादा का सोना और 27 की चांदी बरामद
तमिलनाडु में प्रसिद्ध पंडित मुनीश्वर मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या
सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश से 1.90 लाख डॉलर बरामद
देवरिया कांग्रेस के दफ्तर में हंगामा, महिला नेत्री ने प्रदेश प्रभारी से की अभद्रता
KKR के सुनील नारायण के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत