नई दिल्ली। भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस ने बुधवार को भारती एक्सा लाईफ प्रीमियर प्रोटेक्ट प्लान के लांच किया है।
आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में कंपनी ने बताया कि भारती एक्सा लाईफ प्रीमियर प्रोटेक्ट प्लान एक शुद्ध रिस्क प्रीमियम लाईफ इंश्योरेंस प्लान है, जो कि किफायती प्रीमियम में पॉलिसधारक और उसके परिवार का सुरक्षित वित्तीय भविष्य प्रदान करता है।
इस अवसर पर भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एक्ज़िक्यूटिव अधिकारी पराग राजा ने कहा, ग्राहक पर केंद्रित संगठन के रूप में हमने यह अभिनव समाधान समय के साथ अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों के अनुरूप उन्हें सर्वोत्तम लाभ प्रदान करने के लिए प्रस्तुत किया है। भारती एक्सा लाईफ प्रीमियर प्रोटेक्ट प्लान लाईफ इंश्योरेंस कवरेज एवं वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के अलावा ग्राहक के जीवन में विभिन्न चरणों में उसकी बदलती जरूरत के अनुरूप अनुकूलित होकर ज्यादा सुरक्षा का विकल्प प्रदान करता है और उसके परिवार की वित्तीय जरूरतों को सुरक्षित करता है।’’
राजा ने बताया कि भारती एक्सा लाईफ प्रीमियर प्रोटेक्ट प्लान बीमित व्यक्ति को तीन डेथ बेनेफिट पेआउट विकल्पों द्वारा सशक्त बनाता है। पहले विकल्प के तौर पर मृत्यु के उपरांत 100 फीसदी भुगतान, दूसरे विकल्प के रूप में 10 वर्ष की मासिक आय के रूप में तथा तीसरे विकल्प के रूप में 50 प्रतिशत भुगतान और शेष 50 प्रतिशत 0.93 राशि के रूप में हर माह मासिक आय के रूप में पांच वर्ष तक दिया जाएगा।