Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नौ दिन तक मां की उपासना का पर्व नवरात्र कल से - Sabguru News
होम India City News नौ दिन तक मां की उपासना का पर्व नवरात्र कल से

नौ दिन तक मां की उपासना का पर्व नवरात्र कल से

0
नौ दिन तक मां की उपासना का पर्व नवरात्र कल से

लखनऊ। शक्ति की देवी मां दुर्गा की उपासना का पर्व शारदेय नवरात्र शनिवार 17 अक्तूबर से पूरे देश में शुरू हो रहा है।

कल कलश स्थापना के साथ ही नौ दिन तक मां की गुणगान शुरू हो जाएगा। नवरात्र की शुरूआत शनिवार को होने क वजह से मां दुर्गा इस बार घोड़े पर सवार हो के आ रही हैं। दुर्गा मंदिरों में कोरोना संक्रमण रोकने के उपाय के साथ मां के दर्शन होंगे।

मां के आने और जाने की सवारी दिन के हिसाब से तय होती है। ऐसी मान्यता है कि यदि नवरात्र शनिवार और मंगलवार से शुरू हो तो मां घोड़े पर सवार हो के आती हैं। रविवार और सोमवार को शुरू होने पर हाथी पर आती हैं जबकि गुरूवार और शुक्रवार होने पर डोली में सवार हो के आती हैं।

24 अक्टूबर को अष्टमी और नवती दोनों हैं। लिहाजा नौ दिन व्रत रखने वाले 24 तक व्रत रखेंगे। 25 अक्तूबर को दिन में 11 बजे तक नवमी है। उसके बाद दशमी शुरू हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस बार मां की छोटी मूर्तियों की मांग ज्यादा है क्योंकि सरकार ने बड़ी मूर्ति की स्थापना पर प्रतिबंध लगा दिया है। पंडाल का दायरा भी छोटा किया गया है। चार से पांच फिट की मूर्तियों की मांग ज्यादा है। जगह जगह रामलीला की तैयारी चल रही है और भाग लेने वाले कलाकार अभ्यास में जुटे हैं।