अजमेर। राजस्थान में अजमेर मंडल के अधीन मारवाड़ जंक्शन पर कार्यरत एक रेलकर्मी की मौत से आहत रेलवे यूनियन ने आज यहां रेल मंडल कार्यालय पर जमकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।
ऑल इंडिया सीएसटी रेलवे यूनियन अजमेर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार भूपरिया ने प्रदर्शन के मीड़िया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक बीमा मेघवाल मारवाड़ जंक्शन पर सेवारत था और इससे पहले वह अजमेर में ही कार्यरत था।
उन्होंने बताया कि मृतक को उच्च अधिकारी मानसिक रूप से निरंतर प्रताड़ित करते थे और दबाव बनाते थे। अजमेर से मारवाड़ स्थानांतरण करने के बाद भी उन्हें इतना प्रताड़ित किया गया कि एक जूनियर को उनके ऊपर बैठा दिया गया। परिणामस्वरूप मृतक मानसिक अवसाद में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि आज हमने रेल मंडल प्रबंधन को ज्ञापन देकर सहायक अभियंता को निलंबित किए जाने तथा अजमेर मंडल से बाहर स्थानांतरित किए जाने की मांग की है।