गुड़गांव | पूजा शुक्ला जो की C1 India Private Ltd Gurgaon में पिछले 5 सालों से कार्यरत थी। गत माह 21 सितम्बर को पूजा का ऑफिस शुरू हुआ। लेकिन पूजा के गर्भवती होने के कारण पूजा ने अपने मैनेजर मुकेश कुमार और H.R.- प्रवीण कुमारी दोनों को फ़ोन पर और मेल पर वर्क फ्रॉम होम का निवेदन भेजा सिर्फ दिसंबर तक और पूजा को 20 दिनों का वर्क फ्रॉम होम मिला।
लेकिन कुछ समय बाद से पूजा पर कम्पनी की तरफ से नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया जाने लगा हालांकि पूजा ने अपने मैनेजमेंट से निवेदन किया की उन्हें नवंबर तक वर्क-फ्रॉम होम करने दें लेकिन इसके लिए कंपनी का मैनेजमेंट तैयार नहीं हुआ और पूजां को पर और ज्यादा दबाव बनाया जाने लगा उसके बाद 13 अक्टूबर को कंपनी की तरफ से मेल आते है और पूजा को निकाल दिया जाता है इसके चलते उनके पति अंकित शुक्ला ने कम्पनी को लीगल नोटिस भेजा इसके बाद कम्पनी ने पूजा के सभी सिस्टम एक्सेस बंद कर दिये। पूजा के पति अंकित शुक्ला की अब लेबर कोर्ट में अपील जारी है।
पूजा के पति अंकित शुक्ला ने यह सवाल उठाया : आपको लगता है मेरी पत्नी पूजा की कोई गलती है! क्या प्राइवेट कंपनी अपने मन मर्जी से कुछ भी कर सकती है। क्या इस तरह किसी गर्भवती महिला पर दवाब डालना या ऐसे समय में नौकरी से निकलना सही है ?
News Source: Email