Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राज्य में 59 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन को मिली मंजूरी - Sabguru News
होम India City News राज्य में 59 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन को मिली मंजूरी

राज्य में 59 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन को मिली मंजूरी

0
राज्य में 59 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन को मिली मंजूरी
Approval for the formation of 59 Village Service Cooperative Societies in Rajasthan
Approval for the formation of 59 Village Service Cooperative Societies in Rajasthan
Approval for the formation of 59 Village Service Cooperative Societies in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान में सहकारिता विभाग ने 59 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन की स्वीकृति जारी कर दी गई है।
रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि 17 जिलों की 59 ग्राम पंचायतों में इन नवीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन किया गया है। इससे करीब 30 हजार किसान इन सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों से जुड़ चुके है।

अग्रवाल ने बताया कि राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक ग्राम सेवा सहकारी समिति हो, इस लक्ष्य की ओर विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इन नवीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन से किसानों को उनकी ग्राम पंचायत में ही ऋण सुविधा, खाद बीज, ई-मित्र की सुविधा जैसी अन्य सुविधाएं मिलेगी।

रजिस्ट्रार ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले में 8, बांसवाड़ा एवं जयपुर जिले में 7-7, चूरू में 6, टोंक में 5, सिरोही एवं बूंदी में 4-4, बाड़मेर, राजसमंद एवं नागौर में 3-3, बीकानेर एवं चितौडगढ़ में 2-2, सीकर, जालोर, अजमेर, अलवर तथा झुंझुनूं जिलों में 1-1 नई ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन किया गया है।

अग्रवाल ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों के बन जाने से ग्राम पंचायत स्तर पर सहकारिता के ढांचे का विस्तार होगा। आम लोगों को सहकारी समिति द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का फायदा मिलेगा। साथ ही सहकारिता समिति से जुड़े सदस्य किसानों को समिति द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा।