अजमेर। अग्र कुल प्रवर्तक श्री अग्रसेन जी महाराज की 5144वीं जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज अजमेर की ओर से 17 अक्टूबर को मंगल भवन (डीएवी स्कूल के पीछे) केसर गंज में दोपहर 12:15 बजे से 1:15 बजे तक श्री अग्रसेन भगवान की पूजा व आरती होगी।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना कोविड—19 की सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन व निर्देशों का पूर्णतया पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आरती के पश्चात सभी को फलाहार, प्रसाद व मास्क वितरण भी किया जाएगा।
अग्रवाल ने बताया कि इसी प्रकार अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, जिला शाखा अजमेर की और से अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में संस्था के जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल के सौजन्य से इंदिरा रसोई के माध्यम से जेएलएन हॉस्पिटल, गांधी भवन व पड़ाव स्थित आश्रय स्थल पर गरीब आमजन को निशुल्क भोजन प्रसादी होगी।
कोरोना से बचाव के लिए आम नागरिकों को निःशुल्क मास्क वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे जेएलएन हॉस्पिटल परिसर (रेड क्रॉस के सामने) स्थित इंदिरा रसोई स्थल से किया जाएगा।
मंगल व अग्रवाल ने सभी अग्रवाल बंधुओं व मातृशक्ति से आग्रह किया है कि श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर शनिवार को अपने अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर रोशनी करें तथा सूर्यास्त के बाद कम से कम 5-5 दीपक प्रज्वलित करें।