Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना मामले 75.43 लाख के पार, सक्रिय मामले घटकर 7.76 लाख - Sabguru News
होम Breaking कोरोना मामले 75.43 लाख के पार, सक्रिय मामले घटकर 7.76 लाख

कोरोना मामले 75.43 लाख के पार, सक्रिय मामले घटकर 7.76 लाख

0
कोरोना मामले 75.43 लाख के पार, सक्रिय मामले घटकर 7.76 लाख

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले 75.43 लाख के पार पहुंच गए हैं और पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या नौ लाख से घटकर अब 7.76 लाख के करीब पहुंच गई है।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक रविवार देर रात तक संक्रमण के 51,054 नये मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 75.43 लाख हो गया है और मृतकों की संख्या 498 और बढ़कर 1.14 लाख हो गई है।

देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 56,643 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 66.51 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।

कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने और इनकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 6,336 की कमी दर्ज की गई है। सक्रिय मामले घटकर 7.76 लाख पर आ गए हैं।

कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र 1.82 लाख सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। वहीं कर्नाटक 1.09 लाख मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 95,203 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में लंबे अंतराल के बाद कोरोना संक्रमण के नये मामले दस हजार से कम 9,060 सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15.95 लाख के पार पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,513 और घटकर 1.82 लाख रह गई।

इस दौरान रिकॉर्ड 11,204 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 13.69 लाख हो गयी है तथा 150 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 42,115 हो गई है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 85.86 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमरीका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 81.11 लाख हो गई और इस हिसाब से भारत अब 5.67 लाख मामले ही पीछे हैं।

आंध्र प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 2977 नए मामले सामने आए है संक्रमित के 7,82,123 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है और यहां अब तक इस वायरस से 6,425 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 7,39,307 लोग स्वस्थ हुए हैं और वर्तमान में 36,391 सक्रिय मामले हैं।

कर्नाटक कोरोना वायरस के 7,65,586 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है और यहां इस वायरस से 10,478 लोगों की मौत हुई है। राज्य में आज कोरोना के 7,012 नये मामले सामने आये। राज्य में अब तक 6,45,825 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और वर्तमान में 1,09,264 सक्रिय मामले हैं।

तमिलनाडु में आज कोरोना संक्रमण के 3,914 नये मामले सामने आये जबकि इस दौरान 56 संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक कोरोना के नए मामलों के साथ संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 6,87,400 हो गया और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,642 हो गई। इसी अवधि में 4,929 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 32,896 हो गये हैं तथा इस महामारी से अब तक 6,629 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,15,592 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

केरल में कोरोना वायरस के मामले 3,41,860 हो गए हैं और राज्य में अब तक इस वायरस से 1,162 लोगों की मौत हुई है। राज्य में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 2,45,399 हो गई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 3,299 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,31,017 हो गई। इस दौरान 2,863 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,01,716 हो गई है। राजधानी में अब तक कोरोना वायरस से 6009 लोगों की मौत हुई है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामले 3,21,036 हो गए हैं और राज्य में अब तक इस महामारी से 6,056 लोगों काल के गाल में समा गए हैं। राज्य में अब तक स्वस्थ होने वाले की संख्या 2,77,940 है और वर्तमान में 33,121 सक्रिय मामले हैं।

ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,68,364 हो गई हैं और 1188 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है जबकि रोगमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,46,837 हो गयी है। तेलंगाना में 22,050 सक्रिय मामले हैं और राज्य में अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 1,265 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,98,790 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।

बिहार में सक्रिय मामले 10,621 हो गए हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 996 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,92,594 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1985 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,73,266 तक पहुंच गई, जबकि कोरोना संक्रमण से 1,48,291 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण से अभी तक 1,735 मरीजों की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 1030 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 1,60,188 तक पहुंच गई है और कोरोना के संक्रमण से 2,773 मरीजों की मौत हो चुकी है और 1,44,134 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।

पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 6230 हो गई है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 1,16,925 हो गयी है, जबकि अब तक 3,999 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 14,336 हैं तथा 3,620 लोगों की मौत हुई है और 1,41,752 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 1,640, जम्मू-कश्मीर में 1379, छत्तीसगढ़ में , झारखंड में 832, असम में 865, उत्तराखंड में 924, पुड्डुचेरी में 571, गोवा में 538, त्रिपुरा में 323, चंडीगढ़ में 210, हिमाचल प्रदेश में 260, मणिपुर में 109, लद्दाख में 65, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 55, मेघालय में 73, सिक्किम में 59, नागालैंड में 17, अरुणाचल प्रदेश में 30 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।