जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर के सांकड़ा थाना क्षेत्र में नवविवाहित नाबालिग ने पति को नींद की गोलियां खिलाकर रस्सी से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने आज बताया कि कल रात हल्का क्षेत्र में मेघवालों की ढाणी माधोपुरा में युवक कौशलाराम (24) की घर में बंद कमरे में हत्या कर दी गई। इस वारदात की गहन जांच पड़ताल के बाद हत्या के आरोप में मृतक की नाबालिग पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सांकड़ा थानाधिकारी कांता सिंह ने बताया कि इस हत्या के मामले में नाबालिग पत्नी से की गई पूछताछ में इस हत्याकांड के मामले का पर्दाफाश हुआ।
नाबालिग पत्नी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि तीन महीने पूर्व ही उसकी शादी कौशला राम से हुई थी, जबकि उसका पहले से ही मदन नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी नाबालिग की मां सुआ देवी निवासी बाड़मेर को बाद में हुई। इसके बाद सुआ देवी, प्रेमी मदन एवं नाबालिग पत्नी ने मिलकर कौशला राम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
योजना के अनुसार सुआ देवी ने अपनी पुत्री को नींद की गोलियां लाकर दी। नाबालिग पत्नी ने 18 तारीख को रात में राेटियों में नींद की गोलियां मिला दी। कौशला राम को गहरी नींद आने पर नाबलिगा ने रस्सी से उसका गला घोंट दिया।
इस दौरान प्रेमी और मां उसे वीडियो कांफ्रेंस से जुड़े रहे और उसे निर्देश देते रहे। उनके कहे अनुसार उसने आत्महत्या दिखाने के लिए शव पंखे से लटकाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाई तब रस्सी बीच में काटकर कमरे से बाहर आकर बैठ गई और पति के आत्महत्या करने का शोर मचा दिया।
पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर इस मामले में नाबालिग पत्नी को निरुद्ध कर दिया जबकि उसके प्रेमी एवं मां को धारा 302, 201 व 20बी के तहत गिरफ्तार कर लिया।