अजमेर। यूको बैंक की पुरानी मण्डी स्थित शाखा में सोमवार से दो दिवसीय पीपीएफ अकाउंट ओपनिंग कैम्प की शुरुआत की गई। इस विशेष कैम्प का वर्चुल शुभारम्भ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंचल प्रमुख आरके तिवारी ने किया।
इस अवसर पर शाखा प्रमुख नेनु काकानी ने लोगों को इस योजना की अधिक जानकारी देते हुए बताया कि यह भारत सरकार की एक 15 वर्षीय अनूठी जमा योजना है, इसे बाद में 5 वर्ष और आगे भी बढाया जा सकता है।
वर्तमान में घटती ब्याज दरों के बीच इसकी 7.10% की वर्तमान आकर्षक ब्याज दर निवेशकों को पसन्द आ रही है। सरकारी योजना के कारण ये सुरक्षित भी है। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस पर अर्जित ब्याज पूर्णतः कर मुक्त है, साथ ही परिपक्वता राशि भी पूर्णतः कर मुक्त है और धारा 80 सी के तहत भी 1.50 लाख रुपए वार्षिक की आयकर छूट भी है।
वेतनभोगी वर्ग और व्यवसायी, दोनों के लिए यह योजना एक वरदान है। पीपीएफ खाता 500 रुपए की न्यूनतम राशि से खोला जा सकता है और वर्ष में 12 बार में कुल 1.50 लाख तक की राशि जमा की जा सकती है।