![भरतपुर : पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने भी की आत्महत्या भरतपुर : पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने भी की आत्महत्या](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2020/09/murder.jpg)
![Person commits suicide after killing his wife in Alipur village of Bhusawal police station area](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2020/09/murder.jpg)
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में भुसाबर थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी की लोहे की मूसली से हत्या कर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।
मंगलवार रात हुई इस घटना की जानकारी दंपति के परिजनों को आज सुबह जानकारी होने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे थानाधिकारी जयराज कृष्णा के अनुसार बलवीर सिंह राजपूत (35) ने पहले पत्नी अनिता (32) के सिर में लोहे की मूसली से प्रहार करके उसकी हत्या कर दी, बाद में वह खुद भी फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली।
बताया गया कि अनिता पिछले डेढ़ महीने से पीहर में थी जो अभी हाल में ससुराल आई थी। मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंची हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही हैं।