मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर रियलटी, धातु, , टेलीकॉम , पावर और बैंकिंग समूह में हुई लिवाली के बल पर आज लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी बनी रही और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 163 अंक तथा एनएसई का निफ्टी 41 अंकों की बढ़त हासिल करने में सफल रहा।
बीएसई 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 162.94 अंक बढ़कर 40707.31 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 40.85 अंक चमककर 12 हजार अंक की ओर बढ़ते हुये 11937.65 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली कुछ सुस्त रही। बीएसई का मिडकैप 0.23 प्रतिशत बढ़कर 14808.54 अंक पर और स्मॉलकैप 0.03 प्रतिशत चढ़कर 14900.68 अंक पर रहा।
बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहा जिसमें रियलटी 4.39 प्रतिशत, धातु 2.26 प्रतिशत, टेलीकॉम 2.52 प्रतिशत, यूटिलिटी 1.76 प्रतिशत, पावर 1.55 प्रतिशत, बैंक 1.36प्रतिशत, वित्त 1.05 प्रतिशत और बेसिक मटेरियल्स 1.17 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में एजर्नी 1.01 प्रतिशत, हेल्थकेयर 0.12 प्रतिशत, आईटी 0.44 प्रतिशत, टेक 0.12 प्रतिशत और आॅटो 0.23 प्रतिशत शामिल है।
बीएसई में कुल मिलाकर 2835 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1365 बढ़त में और 1297 गिरावट में रहे जबकि 173 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रूख देखा गया। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.02 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.69 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.09 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि जापान का निक्केई 0.31 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.75 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 223 अंकाें की बढ़त लेकर 40767.14 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह लिवाली के बल पर 41 हजार अंक की ओर बढ़त हुये 40976.02 अंक के उच्चतम स्तर तक गया लेकिन इसी दौरान यूरोपीय बाजार के गिरावट में खुलने से बने दबाव में यह 40150.48 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में यह पिछले दिवस के 40544.37 अंक की तुलना में 162.94 अंक अर्थात 0.40 प्रतिशत बढ़कर 40707.31 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 62 अंकों की तेजी लेकर 11958.55 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 12 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुये 12018.65 अंक के उच्चतम तक गया लेकिन बिकवाली के कारण यह 11775.75 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 11896.05 अंक की तुलना में 40.85 अंक अर्थात 0.34 प्रतिशत बढ़कर 11937.65 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 30 हरे निशान में और 20 लाल निशान में रही।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में पावरग्रिड 4.13 प्रतिशत, एयरटेल 3.51 प्रतिशत, टाटा स्टील 3.51 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.11 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.87 प्रतिशत, कोटक बैंक 1.83 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.81 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.58 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.58 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.40 प्रतिशत, इंफोसिस 0.99 प्रतिशत, टाईटन 0.97 प्रतिशत, एल टी 0.80 प्रतिशत, सन फार्मा 0.68 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.67 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.64 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 0.50 प्रतिशत, स्टेट बैंक 0.42 प्रतिशत, मारूति 0.02 प्रतिशत और आईटीसी 0.09 प्रतिशत शामिल है।
गिरावट में रहने वालों में टीसीएस 2.30 प्रतिशत, रिलायंस 1.50 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 1.46 प्रतिशत, एचसीएलटेक 1.06 प्रतिशत, बजाज फाईनेंस 0.88 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.75 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.57 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.40 प्रतिशत, महिंद्रा 0.31 प्रतिशत और एशियन पेंट्स 0.23 प्रतिशत शामिल है।