Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes oct month doctor and marij aur monu and pappu - Sabguru News
होम Humor मैगी वापस आने पर बंटी ने बताई लोगों की खुशी

मैगी वापस आने पर बंटी ने बताई लोगों की खुशी

0
मैगी वापस आने पर बंटी ने बताई लोगों की खुशी
funny jokes apr month doctor and marij aur santa and banta
funny jokes oct month doctor and marij aur monu and pappu
funny jokes oct month doctor and marij aur monu and pappu

डॉक्टर:- अब तबीयत कैसी है?

मरीज:- पहले से ज्यादा खराब है।

डॉक्टर: दवा खा ली थी?

मरीज:- नहीं, दवा की शीशी भरी थी।

डॉक्टर:- मेरा मतलब दवा पी ली थी?

मरीज:- नहीं, दवा तो लाल थी।

डॉक्टर:- अरे यार, दवा को पी लिया था?

मरीज:- नहीं, पीलिया तो मुझे था।

=================================

एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से एक किताब पढ़ रहा था

जिसका टाइटल था, ‘बच्चों का पालन-पोषण कैसे करें?’

मां:- तुम इस किताब को क्यों पढ़ रहे हो।

बच्चा:- मैं ये देखना चाहता हूं कि मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नहीं।

=================================

मैगी वापस आने पर बंटी ने बताई लोगों की खुशी

बंटी- मैगी के आने से कुछ लोग ऐसे खुश हो रहे हैं जैसे

पप्पू- जैसे?

बंटी- जैसे घर की पुरानी अलमारी खोलने पर दादा की वसीयत में उसका नाम आ गया हो।

=================================

अध्यापक (छात्र से)- इतिहास पुरूष में सबसे ज्यादा किससे नफरत करते हो।

बच्चा- राजा राम मोहन राय से

अध्यापक – क्यूं?

बच्चा- उन्होंने ही बाल विवाह बंद करवाया था वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते

=================================

लड़की- मैं कभी कोई बॉयफ्रेंड नहीं बना पाई।

लड़का- क्यों

लड़की- मेरी मां ने बोला है जो भी पहला बॉयफ्रेंड बना उसी से शादी करवा दूंगी।

=================================

पप्पू- अगर ट्रेन हो तो लड़कियां सिर्फ इंतजार करती हैं।

बंटी (मजाक करते हुए)- लेकिन यार हम तो…

पप्पू- हम तो क्या?

बंटी- हम लड़के तो पूरा प्लेटफॉर्म घूम आते हैं, सिर्फ अच्छी लड़की देखने के लिए।

=================================

लड़का- मैं तुम्हे फोन कर लूं?

लड़की- नहीं, मम्मी घर पर हैं।

लड़का- पर तुम तो हॉस्टल में रहती हो।

लड़की- मैं तो हॉस्टल मैं हूं पर मम्मी तो घर पर हैं।

=================================

बूढ़ा- लगता है ज्यों-ज्यों उम्र बढ़ती जा रही है मेरे अंदर भी ताकत बढ़ती जा रही है।

दोस्त- कैसे?

बूढ़ा- आज से दस साल पहले मैं सौ रुपये की चीनी बड़ी मुश्किल से उठा पाता था,

पर आजकल मैं आराम से उठा लाता हूं।

=================================

पप्पू- कैसा है भाई?

डब्बू- ठीक हूं, तू बता…

पप्पू- और पढ़ाई-लिखाई कैसी चल रही है?

डब्बू- दोस्त है तो दोस्त बन के रह, रिश्तेदारों वाली हरकतें मत कर।

=================================

कंजूस (मन्दिर में)- भगवान अगर आप मुझे 1000 रूपये देंगे 500 रूपये

आपके श्री चरणों में अर्पित कर दूंगा थोड़ी दूर पे उसे 500 का नोट मिला

कंजूस- प्रभु इतना भी भरोसा नही था, जो पहले ही काट लिया।

=================================