लड़की का नाम सुनते पप्पू काट दिया फोन
पप्पू- हैलो! कौन?
लड़की- मैं, सीता।
पप्पू- अरे ये तो अयोध्या लग गया। माफ करना माते।
=================================
डॉक्टर की सलाह का हुआ ऐसा असर कि
डॉक्टर- रोज 5 किलोमीटर वॉक करो तो एक साल में 50 किलो वजन कम हो जायेगा।
आदमी (1 साल डॉक्टर सेफ़ोन पर )- वजन तो कम हो गया मगर घर कैसे जाऊं
1825 किलोमीटर दूर आ गया हूं।
=================================
गप्पू- समंदर में दही डाल रहा था।
पप्पू- क्या कर रहे हो?
गप्पू- लस्सी बना रहा हूं।
पप्पू- तेरी इन्ही हरकतों से लोग हम पर हंसते हैं, इतनी लस्सी तेरा बाप पिएगा।
=================================
गप्पू ने डॉक्टर को बताया मजेदार तरीके से वजन
डॉक्टर- आपका वजन कितना है?
गप्पू- चश्में के साथ 75 किलो।
डॉक्टर- और चश्में के बिना ?
गप्पू- वो मुझे दिखता ही नहीं।
=================================
बंटी ने की काम की बात
चंटू- यार आजकल कोई शरीफ नहीं है।
बंटी- हैं, लेकिन कुछ लोग।
चंटू- बता कौन ?
बंटी- सिर्फ वही लोग शरीफ हैं, जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है।
=================================
लड़के ने मना करने के लिए दिया ऐसा जवाब
लड़का- मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता घरवाले नहीं मान रहे हैं।
लड़की- तुम्हारे घर मैं कौन-कौन है?
लड़का- एक पत्नी और दो बच्चे।
=================================
बॉयफ्रेंड की बात सुनकर गर्लफ्रेंड हो गई बेहोश
गर्लफ्रेंड – मुझे माफ कर दो जानू, आज मुझे तुमसे एक बात कहनी है?
बॉयफ्रेंड – हां तो कह दो न डियर?
गर्लफ्रेंड – मैंने कुछ तुमसे छुपाया है कि मेरी मंगनी हो चुकी है, अगले हफ्ते मेरी शादी होने वाली है।
हमने इतना वक्त साथ गुजारा, खूब फिल्में देखीं, डेटिंग की चैटिंग की।
ब्वॉयफ्रेंड- बस पगली अब रुलाएगी क्या ?
कोई बात नहीं, चल आज मैं भी तुम्हें अपने बच्चों से मिलवाता हूं… गर्लफ्रेंड बेहोश
=================================
बैंक अधिकारी- सर, हमने आपसे कहा था न कि उसे संभाल कर रखिएगा।
अब कोई आपके नकली सिग्नेचर कर आपको ठग सकता है।
बंटी- मैं बेवकूफ नहीं हूं! मैंने पहले ही अपने सारे चेक साइन कर दिए थे,
ताकि कोई मेरे सिग्नेचर की नकल कर मुझे बेवकूफ न बना सके।
=================================