Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
यात्रियों की सुविधा हेतु बरेली-भुज-बरेली त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer यात्रियों की सुविधा हेतु बरेली-भुज-बरेली त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

यात्रियों की सुविधा हेतु बरेली-भुज-बरेली त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

0
यात्रियों की सुविधा हेतु बरेली-भुज-बरेली त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

अजमेर। पूजा/दीपावली त्यौहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से बरेली-भुज-बरेली त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है, जो कि पूर्णतया आरक्षित रेलसेवाएं होगी।

1.गाडी संख्या 04321, बरेली-भुज त्यौहार स्पेशल (सप्ताह में 04 दिन) रेलसेवा दिनांक 25.10.20 से 29.11.20 तक (21 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को बरेली से 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.30 बजे भुज पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04322, भुज-बरेली त्यौहार स्पेशल (सप्ताह में 04 दिन) रेेलसेवा दिनांक 28.10.20 से 02.12.20 तक (21 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को भुज से 17.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला जं., हापुर, पिलखुआ, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, पालम, गुडगाॅव, गढी हरसरू, पटौदी रोड, रेवाडी ज., खैरथल, अलवर, राजगढ, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा, नरैना, किशनगढ, अजमेर, ब्यावर, मारवाड जं., फालना, आबूरोड, पालनपुर जं., डीसा, भीलडी, दीओदर, राधनपुर, संतलपुर, सामाख्याली, भचाउ, गांधीधाम, आदीपुर व अंजार स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

नोटः- (1) गाडी संख्या 04322, भुज-बरेली त्यौहार स्पेशल एक्सप्रेस गैटोर जगतपुरा स्पेशल पर ठहराव करेगी।
(2) गाडी संख्या 04321, बरेली- भुज त्यौहार स्पेशल एक्सप्रेस मालाखेडा स्पेशल पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।

2. गाडी संख्या 04311, बरेली-भुज त्यौहार स्पेशल (सप्ताह में 3 दिन) रेलसेवा दिनांक 27.10.20 से 01.12.20 तक (16 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को बरेली से 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.05 बजे भुज पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04312, भुज-बरेली त्यौहार स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन) रेेलसेवा दिनांक 26.10.20 से 30.11.20 तक (16 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व गुरूवार को भुज से 14.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला जं., हापुर, पिलखुआ, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, पालम, गुडगाॅव, गढी हरसरू, पटौदी रोड, रेवाडी ज., खैरथल, अलवर, राजगढ, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा, नरैना, किशनगढ,, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड जं., फालना, आबूरोड, पालनपुर जं., महेसाना, आम्बली रोड, विरमगाम, ध्रांगध्रा, हलवाद, सामाख्याली, भचाउ, गांधीधाम, आदीपुर व अंजार स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

नोटः- (1) गाडी संख्या 04312, भुज-बरेली त्यौहार स्पेशल एक्सप्रेस गैटोर जगतपुरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
(2) गाडी संख्या 04311, बरेली- भुज त्यौहार स्पेशल एक्सप्रेस मालाखेडा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।