Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उत्कर्ष क्लासेस ने 38 बालिकाओं को नि:शुल्क टैबलेट प्रदान कर बढाया हौसला - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer उत्कर्ष क्लासेस ने 38 बालिकाओं को नि:शुल्क टैबलेट प्रदान कर बढाया हौसला

उत्कर्ष क्लासेस ने 38 बालिकाओं को नि:शुल्क टैबलेट प्रदान कर बढाया हौसला

0
उत्कर्ष क्लासेस ने 38 बालिकाओं को नि:शुल्क टैबलेट प्रदान कर बढाया हौसला


अजमेर।
उत्कर्ष क्लासेस की ओर से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नवरात्री के अवसर पर उत्कर्ष नि:शुल्क टैबलेट वितरण योजना शुरू की गई है। इस योजना के अन्तर्गत राजस्थान की मूल निवासी 1000 बालिकाओं को नि:शुल्क टैबलेट प्रदेश में विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालयों में वितरित किए गए।

शनिवार को पुष्कर रोड स्थित आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में उत्कर्ष क्लासेस, विद्या भारती एवं उत्कर्ष पूर्व छात्र परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय नि:शुल्क टैबलेट वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कुल 38 भाग्यशाली बालिकाओं को विद्या भारती के पदाधिकारियों ने टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया।

टैबलेट से सम्मानित होने वाली बालिकाओं, उनके अभिभावकों, विद्या भारती संगठन के पदाधिकारियों तथा उत्कर्ष पूर्व छात्र परिषद के जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। मंच संचालन सुखदेव महिया और सुरेश गहलोत ने किया।

उत्कर्ष के इतिहास के गुरुजन सुखदेव माहिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या भारती प्रबंध समिति के प्रचारक, डॉ.केआर महिया व्याख्याता गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज अजमेर, स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य भूपेंद्रजी उबाना थे।

इस दौरान आरती गुर्जर, अदिति ज्योतिषी, अनीता चौधरी, अंजली बामनिया, दीपिका कुमारी, फौजिया फातमा,गुंजन माहेश्वरी, हर्षिता चौधरी, कविता रावत , ख़ुशी नोगिया, ख़ुशी शर्मा, लाली गुर्जर, मनीषा गुर्जर, तबसुम बानो, रेखा जाट, सुमित्रा गुर्जर, नेहा, निर्मला कुमारी, पायल आचार्य, प्रियंका गुर्जर, रिंकु बैरवा, रिंकु चौधरी, रिंकु राजपूत, रोशनी, रुकसाना बानो, सोनिया मेघवंशी, सुहानी जांगिड़, सुमन खटिक, सुमन प्रजापत, सुमन माली, टीना बिस्वास, उर्वशी शर्मा, वसुंधरा चौधरी, विधि धावा, अलीशा, मोना जोधावत, कोमल को टैबलेट से सम्मानित किया गया।

विद्यालय विकास के लिए 51000 रुपए का चैक भी प्रधानाचार्य भूपेंद्र उबाना को उत्कर्ष के गुरुजन सुखदेव महिया, सुरेश गेहलोत, महेन्द्र मीणा द्वारा भेंट किया गया।