जैसलमेर। राजस्थान में बाड़मेर के पाकिस्तान की सीमा से सटे सीमावर्ती ढाणी से एटीएस व खुफिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी जासूस ने पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किए हैं।
खुफिया सूत्रों ने आज बताया कि यह जासूस जासूसी के साथ साथ पाकिस्तान के लिए हवाला कारोबार में भी लिप्त बताया जाता है। इसकी रिश्तेदारियां पाकिस्तान में होने के कारण यह पाकिस्तान कई बार जा चुका हैं, वहां आईएसआई के एक हैण्डलर जावेद को कई सामरिक एवं गोपनीय सूचनाएं मुहैया करा चुका है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को एटीएस एवं खुफिया पुलिस ने हिरासत में लिए गए आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे रोशन अली उर्फ रोशनिया से पूछताछ के दौरान कई खुलासे हुए हैं।
सूत्रों ने बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए सीमावर्ती इलाकों में चल रही भारतीय सुरक्षा बलों की कई गतिविधियों एवं क्रियाकलापों की जानकारियां भिजवा चुका हैं। यह पाकिस्तानी जासूस बाड़मेर जिले के बिंजराड थाना क्षेत्र में के ढाणी स्वरूपे का तला का है जो भारत पाकिस्तान सीमा से करीब दो किमी पहले स्थित है। इसके कारण इस क्षेत्र में सुरक्षा बलों की गतिविधियों की जानकारी आईएसआई को मुहैया करा रहा था।
अतिरिक्त महानिदेशक सीआईडी उमेश मिश्रा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रोशन अली से लगातार सभी सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं। वह पिछले काफी लंबे समय से आईएसआई के संपर्क में था तथा वह आईएसआई के हैण्डलर जावेद को भारतीय सेना की कई गोपनीय व सामरिक सूचनाएं सोशल मीडिया के जरिये सीमा पार पाकिस्तान भिजवा रहा था, उस पर पिछले कुछ समय से नजर रखी जा रही थी। शुक्रवार को इसकी पुष्टि होने पर जयपुर से गई सीआईडी पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे जयपुर ले गई है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए पाक जासूस रोशनिया रिश्तेदारी पाकिस्तान में हैं तथा अपने रिश्तेदारों से मिलने के सिलसिले में वह 2-3 बार पाकिस्तान गया था, वहीं पाक खुफिया एजेन्सी के संपर्क में आया तथा आईएसआई ने उन्हें जासूसी करने के लिए तैयार कर लिया। उसके बाद वह आईएसआई को गोपनीय सूचनाएं भिजवाने लग गया। फिलहाल उससे जयपुर में गहन पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ देश की गोपनीय व सामरिक सूचनाएं भिजवाने के पूरे प्रमाण मिले हैं उसकी अतिशीघ्र ही गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।
एक अन्य सूत्र के मुताबिक रोशन अली सीमावर्ती इलाके में स्थित एक दरगाह में आता जाता था तथा वहां आने जाने वाले कई लोगों के सम्पर्क में था। उसका सीमा पार हवाला का बहुत बड़ा कारोबार था इससे पहले अगस्त माह में बाड़मेर में पकड़े गए आईएसआई के पाक जासूस मुस्ताक पुत्र खाण्डू खान के भी वह सम्पर्क में था।
दरअसल राजस्थान के सीमावर्ती इलाको में पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी आईएसआई तस्करी की गतिविधियों के साथ साथ एक बार पुनः अपने जासूसी तंत्र को सक्रिय करने में जुट गई है। खासकर पाकिस्तान की सीमा के निकट बसी हुई कई गांव ढांणियों के निवासियों को आईएसआई द्वारा रिश्तेदारी की आड़ में उन्हें फंसाकर जासूसी के लिए तैयार कर रही हैं।