Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना वायरस के 50 हजार से कम नए मामले - Sabguru News
होम India City News देश में कोरोना वायरस के 50 हजार से कम नए मामले

देश में कोरोना वायरस के 50 हजार से कम नए मामले

0
देश में कोरोना वायरस के 50 हजार से कम नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार लगातार धीमी होती जा रही है और काफी दिनों बाद इसके एक दिन में 50 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं तथा इससे होने वाले मौत की संख्या भी पांच सौ से कम हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 45,149 नए मामले सामने आए और इसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 79,09,960 हो गई। इसी अवधि में 59,165 लोगों ने इस जानलेवा विषाणु को मात दी है और इसे मिलाकर देश में अब तक 71,37, 228 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं।

कोविड-19 नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 14,437 घटकर 6,53,717 हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 480 मरीजों की मौत होने के बाद इससे जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,19,014 हो गई है।

देश में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 90.23 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर 8.26 प्रतिशत रह गयी है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.50 फीसदी पर आ गई है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 299 की बढ़ोतरी हुई है और अब यह 1. 41 लाख हो गए हैं, जबकि 112 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,264 हो गई है। वहीं इस दौरान 5,648 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 14.60 हो गई है।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना मरीजों की संख्या में 5,699 की कमी से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 81,061 लाख हो गई हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 10,905 पर पहुंच गया है तथा अब तक 7,10,843 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 609 की कमी होने से सक्रिय मामले 30,860 रह गये। राज्य में अब तक 6,587 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 7,67,576 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों में 364 की कमी आई हैं जिससे सक्रिय मामले 27,317 हो गये हैं तथा इस महामारी से 6,882 लोगों की मौत हुई है जबकि 4.36 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 30,606 हो गई है तथा अभी तक 10,924 लोगाें की मौत हुई है।

वहीं राज्य में अब तक 6.67 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले 96,688 हो गए तथा 1332 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2.94 लाख से अधिक हो गई है। ओडिशा में सक्रिय मामले 15,868 गये हैं और 1245 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 2.64 लाख से अधिक हो गई है।

राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले में 277 की बढ़ोतरी हुई है जिससे यह संख्या 26,744 हो गई है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 6258 हो गई है तथा अब तक 3.23 लाख से अधिक मरीज रोगमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 18,611 सक्रिय मामले हैं और 1311 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 2.12 लाख लोग इस महामारी से ठीक हुए है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 37,017 सक्रिय मामले हैं तथा 6487 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 3.06 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 4217 हो गई है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर करीब 1.23 लाख हो गई है जबकि अब तक 4117 की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 11,237 है तथा 1.53 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2885 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 13,914 हैं तथा 3686 लोगों की मौत हुई है और 1.49 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

बिहार में सक्रिय मामले 9722 हो गए हैं। राज्य में 1049 लोगों की मौत हुई है जबकि करीब दो लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1839, हरियाणा में 1727, छत्तीसगढ़ में 1818, जम्मू-कश्मीर में 1438, उत्तराखंड में 993, असम में 906, झारखंड में 866, पुड्डुचेरी में 588, गोवा में 576, त्रिपुरा में 343, हिमाचल प्रदेश में 291, चंडीगढ़ में 218, मणिपुर में 139, मेघालय में 81, लद्दाख में 71, सिक्किम में 64, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 58, अरुणाचल प्रदेश में 33, नागालैंड में 31 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।