बूंदी। राजस्थान में बूंदी जिले के तालेडा थाना क्षेत्र में एक महिला पुलिसकर्मी के फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल की हाडी रानी बटालियन के जयपुर में हैड कांस्टेबल पद पर तैनात अनीता गुर्जर (35) ने रविवार को तालेड़ा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा गांव में स्थित अपने ससुराल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में मृतका के भाई हरिमोहन गुर्जर ने अपनी बहन के पति पिंकू गुर्जर पर अनीता गुर्जर को दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाते हुए एक परिवाद पुलिस को सौंपा है।
परिवाद में कहा गया है कि शादी के बाद से ही वह अनीता को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
एक अन्य घटना में बूंदी जिले के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के सीनता गांव निवासी निशा मीणा (16) ने फिनायल पीकर जान देने की कोशिश की। तबीयत बिगड़ने पर उसे कोटा लाकर एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बारां में किशोर ने कीटनाशक का सेवन कर की आत्महत्या
बारां। बारां जिले के बंबुलिया गांव निवासी एक किशोर ने कीटनाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल रात बंबुलिया गांव में खेत पर काम करते समय लोकेश सहरिया (16) ने कीटनाशक पी लिया जिससे तबीयत बिगड़ने पर उसे बेहोशी की हालत में रात्रि को कोटा लाकर एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां मध्यरात्रि बाद आज इसमें दम तोड़ दिया। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
कोटा कोतवाली प्रभारी के बाद दो पुलिसकर्मी भी निलंबित
कोटा। राजस्थान में कोटा के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के आदेश के बावजूद व्यापक पैमाने पर सट्टा और जुआं चलने की शिकायतों के चलते थाना प्रभारी को निलंबित किए जाने के बाद आज दो और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक (शहर) ने एक आदेश जारी करके रामपुरा कोतवाली की नया दरवाजा पुलिस चैकी में तैनात हेड कांस्टेबल शंकरलाल और कांस्टेबल दुर्गा लाल के निलंबन के आदेश जारी किए।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले पुलिस अधीक्षक (शहर) गौरव यादव ने रामपुरा कोतवाली थाना प्रभारी को बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद अपने इलाके में सट्टा एवं जुआ रोकने में विफल रहने पर सख्त कार्रवाई करते हुए प्रभारी पुलिस निरीक्षक पवन मीणा को निलंबित कर दिया था।