अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में आज से पोस्ट कोविड ओपीडी का संचालन शुरू कर दिया गया।
इस नवीन चिकित्सकीय व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाकलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर आज से कोविड मुक्त मरीजों में दूसरी अन्य समस्याओं का ईलाज इस नए पोस्ट कोविड वार्ड में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कोरोना महामारी को लेकर गम्भीर है और किसी भी मरीज को पूरी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए संकल्पबद्ध है। ऐसे में आने वाले सर्दी के मौसम को देखते हुए भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है। सरकार के निर्देश पर ही पोस्ट कोविड ओपीडी एवं क्लीनिक की नयी व्यवस्था का आज से संचालन शुरू किया गया है।
राजपुरोहित ने कहा कि अस्पताल में व्यवस्थाएं पूरी तरह से चाकचौबंद है तथा अस्पताल अधीक्षक को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक डा. अनिल जैन भी उपस्थित थे।