नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने त्रिपुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग से जुडी नौ परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए मंगलवार को कहा कि इन परियोजनाओं पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा।
गडकरी ने वर्चुअल कार्यक्रम के तहत मंगलवार को इन परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए कहा कि इन सभी नौ परियोजनाओं पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद राज्य में 262 किलोमीटर राजमार्ग विकसित होंगे।
इस निर्माण कार्य पर 2750 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है। कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव, पूर्वोत्तर मामलों के केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह तथा सड़क परिवहन राज्य मंत्री बी के सिंह भी मौजूद थे।
गडकरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले छह साल के दौरान त्रिपुरा में करीब 300 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास किया गया है जिन्हें मिलाकर राज्य में मौजूदा समय में करीब 850 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग है। नई परियोजनाओं के निर्माण से राज्य में सड़क संपर्क और बेहतर हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में जल्दी ही दो परियोजनाओं फेनी ब्रिज और उदयपुर अगरतला रोड का कार्य पूरा होने वाला है। फेनी ब्रिज करीब 1.8 किलोमीटर लंबा है और इसका निर्माण दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। इस पुल के निर्माण से अगरतला तथा चटगांव के बीच की दूरी 75 किलो मीटर कम हो जाएगी और त्रिपुरा की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आवाजाही बढ़ जाएगी।