बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत कस्बे में तैनात दिल्ली बस स्टैंड चौकी प्रभारी अमोल कुमार शर्मा को पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।
दरअसल, अदालत से बड़ौत शहर निवासी कल्लू नाम के व्यक्ति के एक मामले में वारंट जारी हुए थे, जिसके बाद संबंधित क्षेत्र की पुलिस को कल्लू नाम के व्यक्ति को पकड़ कर अदालत में पेश करना था।
मंगलवार की रात दिल्ली बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी अमोल कुमार शर्मा कल्लू नाम के दूसरे व्यक्ति के घर पहुंच गए और अदालत से वारंट जारी होना बताकर उसे पकड़ लिया। कल्लू ने ऐसा कोई मामला जानकारी में न होना बताकर छोड़ देने की बात कही, तो दारोगा ने उनके साथ अभद्र व्यवहार कर दिया।
असलियत पता चलने पर दारोगा कल्लू को उसके घर छोड़ कोतवाली आ गए, लेकिन कोतवाली आकर पता चला तो किसी दूसरे कल्लू के अदालत से वारंट जारी हुए थे।
शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने दारोगा अमोल कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। कल्लू नाम के व्यक्ति के वारंट जारी हुए थे। उसे न पकड़ कर कल्लू नाम के दूसरे व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके बाद दारोगा अमोल कुमार शर्मा के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है।