मुंबई। वैश्विक बाजार में मांग कमजोर पड़ने के दबाव में कीमती धातुओं में गिरावट का रूख आज लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा जिससे घरेलू बाजार में सोने चांदी में मंदी बनी रही।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.11 प्रतिशत टूटकर 1874.91 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अमेरिका सोना वायदा 0.15 प्रतिशत बढ्कर 1879.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी 1.31 प्रतिशत गिरकर 23.10 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
घरेलू स्तर पर वायदा बाजार में कीमती धातुओं में गिरावट का रूख जारी रहा। एमसीएक्स में सोना 0.05 प्रतिशत गिरकर 50491 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इस दौरान सोना मिनी 0.04 प्रतिशत उतरकर 50465 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
चांदी 0.92 प्रतिशत उतरकर 59601 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। चांदी मिनी 0.87 प्रतिशत गिरकर 59645 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।