Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना मामले 81 लाख के करीब,सक्रिय मामले छह लाख से कम - Sabguru News
होम India City News कोरोना मामले 81 लाख के करीब,सक्रिय मामले छह लाख से कम

कोरोना मामले 81 लाख के करीब,सक्रिय मामले छह लाख से कम

0
कोरोना मामले 81 लाख के करीब,सक्रिय मामले छह लाख से कम

नई दिल्ली। देश में गुरुवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामलों की संख्या 81 लाख के करीब पहुंच गई जबकि राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर छह लाख से कम रह गई है।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक आज देर रात तक संक्रमण के 33,559 नये मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 80,72,843 हो गया है और मृतकों की संख्या 365 और बढ़कर 1,20,934 हो गई है।

देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 37,138 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 73,51,177 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।

कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आने और इनकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में की कमी दर्ज की गई है। सक्रिय मामले 4,355 और घटकर 5,99,332 पर आ गए हैं।

कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,27,603 तक रह गयी जो सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि केरल 91,786 सक्रिय मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। कर्नाटक 68,161 मामलों के साथ अब तीसरे स्थान पर है जबकि पश्चिम बंगाल 37,094 मामलों के साथ चौथे स्थान पर है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में 2,143 की और गिरावट दर्ज की गई। सक्रिय मामलों की संख्या घट कर अब 1,27,603 रह गई।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 5,902 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,66,668 पहुंच गई। इसी अवधि में 7,883 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 14,94,809 हो गई है तथा 156 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,710 हो गई है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 89.68 फीसदी पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर महज 2.62 प्रतिशत है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमरीका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 88,73,861 हो गई हैं। इस हिसाब से भारत अब अमरीका से 7.65 लाख मामले ही पीछे है।

दक्षिण भारत के एक अन्य राज्य आंध्र प्रदेश में कोरोना के 2905 मामले सामने आए हैं और 16 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 6659 हो गया है। राज्य में फिलहाल 26,268 सक्रिय मामले हैं।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 4025 नए मामले सामने आए और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 8,16,809 हो गई हैं जबकि 45 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 11,091 पहुंच गयी है। राज्य में अबतक 7,41,219 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में आज 2,652 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 7,19,403 पहुंच गई लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 95 फीसदी पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 35 और मरीजों मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,053 हो गया। इस दौरान राज्य में 4,087 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त पाने वालों की संख्या बढ़कर 6,83,464 हो गई। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 95 फीसदी पहुंच गई। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,470 और घटकर 24,886 रह गई है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों गिरावट होने से राज्य में रिकवरी अब बढ़कर 93.33 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2465 मरीज ठीक हुए है और अब तक कुल 4,46054 लोग ठीक हो चुके है। राज्य में अब 24,858 सक्रिय मामले हैं।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 7,020 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 4.18 लाख के पार पहुंच गयी, लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों में फिर से गिरावट दर्ज की गई है जो अब घटकर 91,000 से अधिक रह गई। इस दौरान 8,474 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 3,25,166 हो गई है।

राज्य में इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 4,18,485 तक पहुंच गयी है तथा 26 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,430 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों में 1,482 की कमी होने से इनकी संख्या घट कर 91,784 रह गयी है

दिल्ली में 5,739 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,75,753 हो गई। वहीं इस दौरान रिकॉर्ड 4,138 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 3,38,378 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। इसके स्वस्थ होने की दर आंशिक कमी के साथ 90.05 फीसदी रह गई। इसी अवधि में 27 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,423 हो गई है।

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना वायरस (कोविड-19) के 3,989 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3,65,692 हो गई है। इस दौरान 3,945 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 3,21,873 हो गई है। इस दौरान 61 मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 6,725 तक पहुंच गई है। राज्य सक्रिय मामले 17 और घटकर 37,094 पहुंच गए हैं।

तेलंगाना में 1,504 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,35,656 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस महामारी के कारण पांच मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,324 हो गया है।

इस बीच 1,400 से अधिक मरीजों के ठीक होने बीमारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,16,353 तक पहुंच गयी है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 17,979 है।

बिहार में कोरोना के 780 नए मामले सामने आए हैं जबकि चार और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1069 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 8,776 सक्रिय मामले हैं जबकि 2,04,317 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

असम में कोरोना के फिलहाल 11,138 सक्रिय मामले हैं जबकि 1,93,571 लोग इससे स्वस्थ हुए हैं। यहां 398 नए मामले सामने आने के साथ ही अबतक 2,05,635 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 923 लोगों की मौत हुई है।

राजस्थान में 1790 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 93 हजार 419 हो गई तथा 11 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1888 पहुंच गया। राज्य में 15 हजार 554 सक्रिय मामले है।

गुजरात में कोरोना से चार लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3708 हो गया है तथा इसके 987 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 171040 पर पहुंच गयी है। इस दौरान 1083 और लोगों के ठीक होने से बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 154078 हो गई है। राज्य में सक्रिय मामले आज घटकर 13254 हो गए हैं

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 1766, जम्मू-कश्मीर में 1466, उत्तराखंड में 1009, झारखंड में 880, पुड्डुचेरी में 592, गोवा में 597, त्रिपुरा में 342, हिमाचल प्रदेश में 295, चंडीगढ़ में 225, मणिपुर में 160, लद्दाख में 73, मेघालय में 85, सिक्किम में 67, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 58, अरुणाचल प्रदेश में 36, नागालैंड में 34 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में कोरोना से अबतक दो लोगों की मौत हुई है।