Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में लगातार कम हो रहे हैं कोरोना के सक्रिय मामले - Sabguru News
होम Breaking देश में लगातार कम हो रहे हैं कोरोना के सक्रिय मामले

देश में लगातार कम हो रहे हैं कोरोना के सक्रिय मामले

0
देश में लगातार कम हो रहे हैं कोरोना के सक्रिय मामले

नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक है।

देश में लगातार स्वस्थ होने वाले लागों की संख्या बढ़ने से कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5,70,458 रह गई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की दर घटकर 6.97 प्रतिशत हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना को मात देने वालों की दर बढ़कर 91.53 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.49 प्रतिशत तथा संक्रिय मामलों की दर 6.97 फीसदी हो गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 46,963 नए मामले सामने आए। यह लगातार सातवां दिन है, जब कोविड-19 के 50 हजार के कम मामले सामने आये हैं। इससे पहले शनिवार को 48,268, शुक्रवार को 48,648, गुरुवार को 49,881, बुधवार को 43,843, मंगलवार को 36,470 और सोमवार को 45,149 नये मामले सामने आए थे।

गत 24 घंटे में 58,684 संक्रमित स्वस्थ हुए है और 470 लोगों की मृत्यु हुई है। देश में अब तक 81.84 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से करीब 74.91 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 1,22,111 लाख लोगों की मृत्यु हुई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामले 12,191 घटकर 5,70,458 रह गए हैं।

इस जानलेवा विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 1829 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर करीब 1.24 लाख रह गई है जबकि इस दौरान 74 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,911 हो गई है। वहीं इस दौरान 7,303 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15.10 लाख हो गई है।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में 4,482 की कमी होने से सक्रिय मामले घटकर 55,036 रह गए हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,168 पर पहुंच गया है तथा अब तक 7.57 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या में 939 की कमी होने से सक्रिय मामले 24,575 रह गए। राज्य में अभी तक कोरोना से 6,690 लोगों की मौत हुई है और 7.92 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों में 663 की कमी आई हैं जिससे सक्रिय मामले घटकर 23,768 रह गए हैं तथा इस महामारी से 7,025 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में अब तक 4.51 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में 1,368 की कमी आई है और यह संख्या घटकर 22,164 हो गई है तथा अभी तक 11,122 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 6.91 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

केरल में सक्रिय मामले में 626 की बढ़ोतरी होने के बाद इनकी संख्या 91,297 हो गई है और अब तक 1,484 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर करीब 3.40 लाख से अधिक हो गई है। ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 13,047 रह गए हैं और 1,320 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 2.75 लाख से अधिक हो गई है।

दिल्ली में इस दौरान इस महामारी के सक्रिय मामले में 356 की बढ़ोतरी हुई हैं जिससे यह संख्या बढ़कर 32,719 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 6,511 हो गई है तथा अब तक करीब 3.47 लाख मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 18,241 रह गए हैं और 1,341 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.20 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 36,886 हो गयी है और 6,841 लोगों की मौत हुई है। इस राज्य में अब तक करीब 3.29 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,257 हो गई है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या करीब 1.25 लाख से ज्यादा हो गई है जबकि अब तक 4,203 लोग काल के गाल में समा गए हैं।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 8,929 रह गयी है तथा 1.59 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2,951 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 13,084 रह गए हैं तथा 3,716 लोगों की मौत हुई है और 1.55 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 7,516 हो गए हैं। राज्य में कोरोना से 1,090 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.07 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1907, हरियाणा में 1789, छत्तीसगढ़ में 2101, जम्मू-कश्मीर में 1478, उत्तराखंड में 1023, असम में 930, झारखंड में 884, पुड्डुचेरी में 592, गोवा में 604, त्रिपुरा में 346, हिमाचल प्रदेश में 317, चंडीगढ़ में 226, मणिपुर में 168, मेघालय में 88, लद्दाख में 75, सिक्किम में 72, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 59, अरुणाचल प्रदेश में 37, नागालैंड में 39 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।