सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन के तहत सोमवार को बाहरी घाटे तिराहे से एक कार में 2 किलो 100 ग्राम अफीम का दूध पकड़ा। इसकी कीमत करीब 3 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है। इस अभियान में इस माल के परिवहन कर्ता को पकड़ना पुलिस की उपलब्धि रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा अवाना आई.पी.एस. ने बताया कि एएसपी मिलन कुमार जोहिया व सीओ मदनसिंह चौहान के सुपरविजन में डीएसबी प्रभारी आनंद कुमार व सिरोही कोतवाली निरीक्षक श्रीमती अनिता रानी ने बाहरी घाटे में करवाई को अंजाम दिया।
पुलिस दल ने बाहरीघाटा तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान पिण्डवाडा की तरफ से आ रही बिना नम्बरी कार को रोकने का ईशारा किया। कार चालक नाकाबंदी देखकर वापस मुडकर भागने का प्रयास करने लगे। पीछा करने पर एक आदमी गाडी से उतर कर पहाडी की तरफ भाग गया।
कार में सवार दूसरे व्यक्ति से कार रुकवाई। इसने अपनी पहचान प्रतापगढ़ जिला के छोटी सादड़ी निवासी कमलेश महात्मा पुत्र अनिल कुमार जैन के रूप में उजागर की। तलाशी लेने पर चैक उनके पास 02 किलो 100 ग्राम अफीम का दूध मिला। वाहन को जब्त करके इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।दूसरा व्यक्ति समाचार लिखने तक पुलिस गिरफ्त में नहीं आया था जिसकी तलाश जारी है।