Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बिहार में मतदाताओं को नहीं रोक पाया कोरोना, 54.44 प्रतिशत पड़े वोट - Sabguru News
होम Bihar बिहार में मतदाताओं को नहीं रोक पाया कोरोना, 54.44 प्रतिशत पड़े वोट

बिहार में मतदाताओं को नहीं रोक पाया कोरोना, 54.44 प्रतिशत पड़े वोट

0
बिहार में मतदाताओं को नहीं रोक पाया कोरोना, 54.44 प्रतिशत पड़े वोट

पटना। कोरोना काल में बिहार में विधानसभा चुनाव कराए जाने को लेकर जताई गई आशंकाएं भी मतदाताओं को नहीं रोक पाई और आज दूसरे चरण के मतदान में भी 54.44 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

दूसरे चरण में सबसे अधिक 94 विधानसभा सीट के लिए मतदान हुए हैं। इस चरण में सबसे अधिक 56 प्रत्याशी राष्ट्रीय जनता के हैं। इसी तरह जनता दल यूनाइटेड के 43, भारतीय जनता पार्टी के 45, लोक जनशक्ति पार्टी के 52, राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के 36, बहुजन समाज पार्टी के 33, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 29, कांग्रेस के 24 तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के चार-चार समेत निबंधित एवं राष्ट्रीय दलों के कुल 623 और निर्दलीय 513 उम्मीदवारों ने ताल ठोका।

इस तरह कुल मतदाताओं में से 54.44 प्रतिशत ने मतदान कर 146 महिला और 1316 पुरुष प्रत्याशी समेत 1463 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद कर दी है, जिसका परिणाम 10 नवंबर को पता चल जाएगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने मंगलवार को बताया कि दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्र में 41362 मतदान केंद्रों पर आज सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे समाप्त हो गया। इस दौरान 54.44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान समाप्त होने पर मुजफ्फरपुर जिले में सबसे अधिक 59.98 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं पटना जिले में सबसे कम 48.23 प्रतिशत वोट पड़े। विधानसभा क्षेत्रवार सबसे अधिक 63.62 प्रतिशत मतदान चनपटिया में हुआ जबकि सबसे कम वोट 34.50 फीसदी दीघा में पड़े हैं।

पश्चिम चंपारण जिले में 59.69 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 56.75, शिवहर में 56.04, सीतामढ़ी में 57.40, मधुबनी में 54.67, दरभंगा में 54.15, मुजफ्फरपुर में 59.98, गोपालगंज में 55.09, सीवान में 51.88, सारण में 54.15, वैशाली में 54.52, समस्तीपुर में 56.02, बेगूसराय में 58.82, खगड़िया में 56.10, भागलपुर में 54.85, नालंदा में 51.06 और पटना जिले में 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कारणों की वजह से खगड़िया जिले के बेलदौर और अलौली विधानसभा क्षेत्र, दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान और गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र, मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर, पारू एवं साहेबगंज तथा वैशाली जिले के राघोपुर विधान सभा क्षेत्र में मतदान अपराह्न चार बजे समाप्त हो गया। मतदान समाप्त होने पर बेलदौर में 53.73 प्रतिशत एवं अलौली में 57.62 प्रतिशत, कुशेश्वरस्थान में 55 प्रतिशत एवं गौराबौड़ाम में 52 प्रतिशत, मीनापुर में 55 प्रतिशत, पारू में 60 प्रतिशत और साहेबगंज में 56.52 प्रतिशत तथा राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में 54 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

श्रीनिवास ने बताया कि वर्ष 2015 में विधान सभा चुनाव में इन 94 सीटों पर हुए मतदान में 56.17 प्रतिशत वोट पड़े थे। उन्होंने बताया कि उस चुनाव में पश्चिम चंपारण जिले में 61.66 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 58.80, शिवहर में 54.83, सीतामढ़ी में 55.76, मधुबनी में 53.05, दरभंगा में 53.47, मुजफ्फरपुर में 61.75, गोपालगंज में 56.58, सीवान में 54.39, सारण में 53.41, वैशाली में 56.44, समस्तीपुर में 57.12, बेगूसराय में 58.65, खगड़िया में 59.29, भागलपुर में 54.81, नालंदा में 53.22 और पटना जिले में 51.73 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 420 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। इनमें कोविड दिशा-निर्देश की धज्जियां उड़ाने वाले 63 लोगों पर प्राथमिकी, सोशल मीडिया पर अमर्यादित पोस्ट करने के मामले में छह, शराब की पार्टी करने और शराब बांटने के मामले में छह, अन्य कई अधिनियम के तहत 69, बिना अनुमति के लाउडस्पीकर बजाकर प्रचार करने के मामले में 25 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा शामिल है।

इसी क्रम में 173 ऐसे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिन्होंने सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है। आयोग ने नौ ऐसे लोगों पर कार्रवाई की है, जो सड़क को बाधित कर धरना प्रदर्शन करने का काम कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने जिन दिग्गजों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद किया है उनमें पथ निर्माण मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार नंदकिशोर यादव, ग्रामीण विकास मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड प्रत्याशी श्रवण कुमार, राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, उनके बड़े भाई एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, मंत्री रामसेवक सिंह, श्री लालू यादव के समधी चंद्रिका राय, काली पांडेय, नितिन नवीन, कांग्रेस नेता एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा, राजद के प्रधान महासचिव एवं पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, पूर्व सांसद लवली आनंद, पूर्व सांसद रामा सिंह की पत्नी बीना सिंह प्रमुख हैं।