बारां। राजस्थान के बारां पुलिस रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने अज्ञात कारणों के चलते अपने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि मृतका द्वारा आत्म हत्या करने के कारणोें का अभी कोेई खुलासा नहीं हुआ है। मौके पर कोेई सुसाईट नोेट भी नहीं मिला। तैनात महिला कानिस्टेबल रविना की पुलिस में नौकरी को लगगभग एक वर्ष ही हुआ था।
शादी के बाद पति से अनबन तथा परिजनों द्वारा प्रताडित करने के मामले के बाद वह अकेली ही सरकारी क्वार्टर में रहती थी। पति से अदालत में तलाक का मामला भी विचाराधीन चल रहा था।
शहर कोतवाली के सीआई मांगेेलाल यादव ने बताया कि मृतका कांस्टेबल रविना के परिजनों ने कोतवाली मेें परिवाद देेकर पति, जेठ तथा देेवर द्वारा प्रताडित करनेे एवं आत्महत्या के लिए प्रेरित करनेे का आरोेेप लगाया हैै। पुलिस नेे प्रकरण दर्ज करके उसकी भी जांच प्रारम्भ कर दी है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंप दिया है।