जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोबिंद सिंह डोटासरा ने आज निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार के दो वर्ष के सुशासन पर जनता ने मोहर लगाई है।
डोटासरा ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार ने जनता के कल्याण के लिए जो योजनाएं लागू कीं, जो विकास कार्य किए उससे जनता खुश है। खासकर कोरोना काल में जिस तरह से सरकार जनता के साथ खड़ी नजर आई उससे निगम चुनाव में सुखद परिणाम मिले हैं।
उन्होंने कहा कि हमें जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर में स्पष्ट बहुमत हासिल किया है जबकि जयपुर हैरिटेज और कोटा दक्षिण में जो निर्दलीय जीते हैं उनमें ज्यादातर कांग्रेस विचारधारा के हैं। उनकी और समान विचारधारा वाले निर्दलियों की मदद से हम बोर्ड बनाएंगे।
डोटासरा ने कहा कि जयपुर हैरिटेज में जो 11 निर्दलीय जीते हैं वे कांग्रेस के ही असंतुष्ट हैं। टिकट वितरण के दौरान हमसे कुछ गलतियां हुईं हैं। वे सभी निर्दलीय हमारे सम्पर्क में हैं। उन्होंने कहा कि इस जीत से साबित हुआ है कि कांग्रेस जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी है।
उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी यह हालत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की वजह से हुई है। टिकट वितरण में आरएसएस की पर्ची के चलते ऐसे लोगों को टिकट दिया गया जो जनता के लिए अनजान थे। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है।