अलवर। राजस्थान में अलवर के मालाखेड़ा पुलिस थाना अंतर्गत कल्याणपुरा रूपबास रोड पर पुलिस की जीप ने एक बालक को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में भी भीड़ एकत्रित हो गई और पंचायत जुड़ी जिसमें उच्च अधिकारी भी मौजूद थे और समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक चार वर्षीय बालक गुड्डू के पिता मौसम खान ने बताया कि उनका बच्चा गुड्डू घर के बाहर खेल रहा था तभी एक पुलिस की जीप बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा करते हुए आइ और घर के बाहर खेल रहे हैं उसके बच्चे को कुचल दिया।
कुचलने के बाद पुलिस वाले ही अपनी गाड़ी में उस बालक को अलवर लेकर आए जहां ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बालक के पिता का आरोप है कि बच्चे को पुलिस की जीप ने कुचला है जबकि पुलिस वालों का कहना है कि बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उस बालक को कुचला है।
इधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली बजरी से भरी हुई जा रही है उसका पीछा करते हुए मालाखेड़ा थाने की जिप्सी उसे ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा कर रही थी और दोनों ही वाहन बड़ी तेजी में थे हालांकि रूपबास से निकलने के बाद वह टेक्टर टोली पलट गई। उसी दौरान यह घटना घट गई। पुलिस ने बच्चे का शव मोर्चरी में रखवा दिया है सुबह उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।