जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 1797 नए मामले सामने आने के साथ ही शुक्रवार को इसकी संख्या बढ़कर दो लाख सात हजार 597 हो गई वहीं 11 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1966 पहुंच गई।
चिकित्सा निदेशालय के अनुसार सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 307, जोधपुर 191, बीकानेर 165, सीकर 94, श्रीगंगानगर 102 सामने आए हैं।
इसके अलावा उदयपुर 51, बाड़मेर में 42, भरतपुर 61, डूंगरपुर 24, हनुमानगढ़ 41, बूंदी 19, चित्तौड़गढ़ 21, चुरू 36, दौसा में 22, भीलवाड़ा 24, जैसलमेर 12, जालोर 61, झुंझुनूं 30, पाली 51, सिरोही 17, राजसमंद 15, झालावाड़ में सात, करोली में पांच एवं टोंक में दो नये मामले सामने आए हैं।
निदेशालय की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 38 लाख 44 लाख 472 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिए गए जिसमें से 36 लाख 34 हजार. 205 नेगेटिव रिपोर्ट आई जबकि 2670 की रिपोर्ट बाकी है। राज्य में 16 हजार 277 एक्टिव केस हैं।