अजमेर। राजस्थान में अजमेर मुख्यालय स्थित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने कहा है कि राज्य के निजी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में आवेदन करने के लिए पूर्ण अवसर दिया जाएगा, यदि कोई निजी विद्यालय विद्यार्थी को बोर्ड परीक्षा आवेदन पत्र भरने में कोताही या आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. जारोली ने आज कहा कि बोर्ड परीक्षाओं से विद्यार्थियों के भावी जीवन के सपने जुड़े होते हैं। ऐसे में निजी विद्यालय प्रबंधन का नैतिक दायित्व है कि वह विद्यालय से जुड़े विद्यार्थी को बोर्ड परीक्षा आवेदन भरने में सहयोग करें न कि कोई बाधा अथवा अड़चन पैदा करके अमानवीय कृत्य करें।
उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि राज्य के कुछ निजी विद्यालय विद्यार्थियों को सहयोग नहीं कर रहे और आनाकानी कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार एवं बोर्ड प्रबंधन विद्यार्थियों के हितों के प्रति कृत संकल्पित है और किसी परीक्षार्थी के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगा।
बोर्ड सचिव अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि परीक्षा आवेदन भरने के लिए यदि विद्यालय प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार का अनुचित दबाव एवं असहयोग किया जाता है तो विद्यार्थी बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर संपर्क साध सकते हैं।