अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में अजमेर-जयपुर हाईवे पर आज सुबह बस एवं ट्रेलर के टकराने से बस चालक की मौत हो गई तथा पुलिस कांस्टेबल की भर्ती देने जा रहे करीब बीस अभ्यर्थी घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर से किशनगढ़ के आगे बांदनसिदरी थाना क्षेत्र के पाटन में पीछे से आ रही वीडियो कोच बस ने आगे चल रहे ट्रेलर के टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई तथा 20 अभ्यर्थी घायल हो गए। घायल हुए ये अभ्यर्थी जयपुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बस जैसलमेर से जोधपुर के रास्ते अजमेर होती हुई जयपुर जा रही थी।
घटना की सूचना पर पुलिस एवं राहत बल के साथ पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह तथा किशनगढ़ वृत्त अधिकारी पार्थ शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घायलों को किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल पहुंचाया गया जहां से गंभीर रुप से पांच घायलों को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भेजा गया।