अजमेर। पंचायत राज चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अजमेर जिला परिषद के भाजपा प्रत्याशियों की सूची रविवार को जारी कर दी। प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के निर्देशानुसार प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से जारी सूची में सभी 32 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। सूची इस प्रकार है।
वार्ड संख्या प्रत्याशी का नाम श्रेणी
01 महेन्द्र सिंह मझेवला पुत्र लादूसिंह सामान्य
02 पुखराज पहाडिया पुत्र रिखबचंद सामान्य
03 दिलीप पचार सामान्य
04 लाली देवी पत्नी सूरज करण एससी महिला
05 रेखा पत्नी गोपाल गुर्जर सामान्य महिला
06 चुकी देवी पत्नी रामा गुर्जर सामान्य महिला
07 राजेन्द्रप्रसाद बागडी पुत्र विरमलाल एससी
08 रूकमा देवी पत्नी हुकम सिंह सामान्य महिला
09 कैलाश चंद पुत्र लादूराम एससी
10 जनता पत्नी विजय सिंह सामान्य महिला
11 दिनेश कुमार पुत्र सुरेश चंद एससी
12 रूकमा देवी पत्नी रामदेव पाण्ड्या सामान्य महिला
13 संजू पत्नी रामदेयाल जाट ओबीसी महिला
14 सुशील कंवर पलाडा पत्नी भंवरसिंह सामान्य महिला
15 प्रियंका चौधरी पुत्री रामचन्द्र ओबीसी महिला
16 मीरा कंवर पत्नी शंक सिंह राठौड सामान्य महिला
17 हगामीलाल जाट पुत्र रामलाल ओबीसी
18 खुशीराम वैष्णव पुत्र गोपाल दास ओबीसी
19 दुर्गेश सिंह सामान्य
20 सीताराम कुमावत पुत्र भूरालाल सामान्य
21 इन्द्रा देवी धाकड पत्नी महावीर सामान्य महिला
22 कमल कंवर पत्नी गोविंद सिंह सामान्य महिला
23 नाथूलाल जाट पुत्र कालूराम जाट सामान्य
24 हनुमान भादू पुत्र भैरूराम सामान्य
25 गणेश गुर्जर ओबीसी
26 सुमन कंवर पत्नी जितेन्द्र सिंह सामान्य महिला
27 कमलेश चौधरी पुत्र रामावतार ओबीसी
28 गीता देवी पुत्री देवाजी सामान्य महिला
29 मेघना कलोसिया पत्नी बंटी एससी महिला
30 श्रवण रावत सामान्य
31 शिवराज भील पुत्र सांवरलाल भील एसटी
32 ओमप्रकाश भडाना पुत्र गोविंदराम ओबीसी
इस तरह रहेगी चुनाव प्रक्रिया
जिले में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया 4 चरणों में पूर्ण की जाएगी। प्रथम चरण के चुनाव में भिनाय के 19 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में 25 ग्राम पंचायतों के 142 मतदान केन्द्रों, केकडी के 15 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में 22 ग्राम पंचायतों के 96 मतदान केन्द्रों, सरवाड़ के 15 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में 26 ग्राम पंचायतों के 108 मतदान केन्द्रों तथा सावर के 15 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में 21 ग्राम पंचायतों के 80 मतदान केन्द्रों पर 23 नवम्बर को मतदान होगा। केकड़ी, सरवाड़ एवं सावर में 2-2 सहायक मतदान केन्द्र भी बनाए गए हैं।
द्वितीय चरण के चुनाव 27 नवम्बर को होंगे। इसमें पीसांगन के 19 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में 24 ग्राम पंचायतों के 134 मतदान केन्द्रों तथा एक सहायक मतदान केन्द्र, अजमेर ग्रामीण के 35 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में 41 ग्राम पंचायतों के 237 मतदान केन्द्रों तथा 11 सहायक मतदान केन्द्रों एवं श्रीनगर के 21 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में 25 ग्राम पंचायतों के 133 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा।
इसी प्रकार तृतीय चरण के मतदान जवाजा एवं मसूदा पंचायत समिति में एक दिसम्बर को होंगे। जवाजा के 19 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में 46 ग्राम पंचायतों के 206 मतदान केन्द्रों, मसूदा के 19 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में 40 ग्राम पंचायतों के 210 मतदान केन्द्रों तथा एक सहायक मतदान केन्द्र पर मतदान होगा।
चतुर्थ चरण का मतदान 5 दिसम्बर को अरांई एवं किशनगढ पंचायत समिति में होगा। पंचायत समिति अरांई के 17 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में 22 ग्राम पंचायतों के 112 मतदान केन्द्रों तथा किशनगढ के 19 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में 33 ग्राम पंचायतों के 184 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा।
समस्त चरणों के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 10 नवम्बर सुबह 10 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी की कार्यवाही 11 नवम्बर को अपराह्न 3 बजे तक की जा सकती है। इसके तुरन्त पश्चात अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन समस्त चरणों के लिए 17 नवम्बर को होगा। मतदान दलों का तृतीय रेण्डमाइजेशन प्रथम चरण के लिए 20 नवम्बर को, द्वितीय चरण के लिए 25 नवम्बर को, तृतीय चरण के लिए 26 नवम्बर को तथा चतुर्थ चरण के लिए 3 दिसम्बर को मतदान दल गठन प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी द्वारा किया जाएगा। मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण, ईवीएम एवं सामग्री वितरण तथा मतदान दलों की रवानगी प्रथम चरण के लिए 22 नवम्बर, द्वितीय चरण के लिए 26 नवम्बर, तृतीय चरण के लिए 30 नवम्बर तथा चतुर्थ चरण के लिए 4 दिसम्बर को होगी।
जिला मुख्यालय पर मतगणना कार्य संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 8 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से किया जाएगा। संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, प्रधान एवं उप प्रधान निर्वाचन के लिए निर्वाचित सदस्यों को बैठक का नोटिस 8 दिसम्बर को जारी किया जाएगा। जिला प्रमुख एवं प्रधान की निर्वाचन प्रक्रिया 10 दिसम्बर तथा उप जिला प्रमुख एवं उप प्रधान की निर्वाचन प्रक्रिया 11 दिसम्बर को पूर्ण की जाएगी।