अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के मदनगंज में आज हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी एवं सहयोगी उपकेंद्राधीक्षक को पुलिस ने नकल के आरोप में गिरफ्तार किया।
मदनगंज थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि केडी जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर द्वितीय पारी में परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी सुनील कुमार मेघवाल निवासी अरटिया थाना भोपालगढ़ (जोधपुर) सहित परीक्षा में नकल करवाते हुए उपकेंद्राधीक्षक राजेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया। परीक्षा आयोजक टीसीएस कंपनी के अधिकारी गोवर्धन रेड्डी की शिकायत पर दोनों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों के विरुद्ध राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण अधिनियम 1992) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस को स्कूल से लगते हुए एक नाले में परीक्षा से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं जिसको लेकर पुलिस के जवानों को नाले में उतारकर एक तरह से सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है। नकल की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पूरे मामले की छानबीन करा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि अजमेर के 23 केंद्रों पर तीन दिन तक चली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्वक सफलतापूर्वक संपन्न हुई है लेकिन आज के इस प्रकरण ने केडी जैन स्कूल से जुड़े शिक्षकों पर सवालिया निशान अवश्य खड़ा कर दिया है।