मुंबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे में एडिलेड में पहला टेस्ट खेलकर स्वदेश लौट आएंगे जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति की रविवार को बैठक हुई जिसमें समिति ने बीसीसीआई की मेडिकल टीम से प्राप्त खिलाड़ियों की चोटों की रिपोर्टों और कुछ अपडेट को देखते हुए दौरे को लेकर कुछ परिवर्तन किए हैं। भारत को इस दौरे में तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट खेलने हैं। यह दौरा 27 नवम्बर से 19 जनवरी तक होगा।
एडिलेड में दिन रात्रि टेस्ट 17 से 21 दिसम्बर तक होगा। भारतीय टीम मेलबोर्न, सिडनी और ब्रिस्बेन में आखिरी तीन टेस्ट अपने नियमित कप्तान और करिश्माई बल्लेबाज विराट के बिना खेलेगी और उनकी अनुपस्थिति में अजिंक्या रहाणे टीम की कमान संभालेंगे। उपकप्तान अजिंक्या रहाणे इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तानी कर चुके हैं।
चयनकर्ताओं ने जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे, टी20 और टेस्ट टीम का ऐलान किया था तो रोहित को अनफिट बताते हुए किसी भी टीम में शामिल नहीं किया था। इसे लेकर काफी आलोचना हुई थी क्योंकि रोहित अभ्यास कर रहे थे और अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के आखिरी मैच और प्लेऑफ मुकाबले में खेलने उतर पड़े।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम में किए गए परिवर्तनों को लेकर सोमवार को एक बयान जारी करते हुये बताया कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित की फिटनेस पर निगरानी रख रही थी और इस मेडिकल टीम ने चयन समिति को उनकी फिटनेस के बारे में जानकारी दी है।
रोहित से विचार-विमर्श करने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 सीरीज से विश्राम दिया गया है ताकि वह अपनी पूरी फिटनेस हासिल कर सकें। रोहित को साथ ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चार टेस्टों की भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है।
इस बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चयन समिति की 26 अक्टूबर को हुई बैठक में बीसीसीआई को सूचित किया था कि वह एडिलेड में पहले टेस्ट के बाद भारत लौटेंगे। विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं और बीसीसीआई ने विराट को स्वदेश लौटने के लिए अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।