अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के नीमराणा कस्बे में बदमाशों ने आज पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को काटकर उसके बॉक्स में रखी 10.63 लाख रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए।
नीमराणा डीएसपी लोकेश मीणा ने बताया कि कस्बे में मुख्य मार्ग पर मोजूद पीएनबी के एटीएम को काट कर उसमें रखी 10.63 लाख रुपए की नकदी को बदमाश ले गए है बैंक अधिकारियों को बुलाया गया है और कैश का मिलान करने के बाद रकम लूटी गई है इसकी जानकारी मिलने के बाद लिखित रिपोर्ट मैनेजर ने दर्ज करवाई है।
सूत्रों के अनुसार बदमाशों ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया था जिससे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशो की करतूत कैद नहीं हो पाई है। बदमाशों ने एटीएम को गैस कटर से काट डाला तथा उसके बॉक्स में रखी नकदी लेकर फरार हो गए।
सूचना मिलने के बाद नीमराणा डीएसपी के लोकेश मीणा तथा थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा। फिलहाल घटना के साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। एटीएम में कितनी नकदी रखी है इसकी जानकारी बैंक का स्टाफ के आने के बाद पता चल पाई है।
बैंक अधिकारियों ने एटीएम के रखे कैश का मिलान करने के बाद पुलिस ने एटीएम काट कर 10.63 लाख की नकदी लूट की रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपियों को तलाश में जुटी हुई है।